छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की घोषणाओं पर त्वरित अमल : जिले में विभिन्न निर्माण करने 5.42 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

पेंड्रा (अमित रजक)। जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा गत दिवस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रवास के दौरान की गई विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा के त्वरित परिपालन में जिले में धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण, ग्रामपंचायत भवन,भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण, उचित मूल्य दुकानों के लिए भवन निर्माण कार्यां हेतु 5 करोड़ 42 लाख 51 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है।

परियोजना अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नवगठित 4 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु 56 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति, 9 धान खरीदी केन्द्रों में प्रति केन्द्र 3 चबूतरों के मान से कुल 27 चबूतरा निर्माण हेतु 54 लाख 81 हजार रूपए, जिले के कुल 42 भवनविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ 70 लाख 90 हजार रुपये और जिले के 16 उचित मूल्य दुकानों के लिए भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 60 लाख 80 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Back to top button