कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर के गतोरी में स्थापित सत्या पावर एंड इस्पात कोल वासरी में खनिज विभाग व जिला पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई, हड़कंप

बिलासपुर/ कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । खनिज संसाधन विभाग बिलासपुर और जिला पुलिस इन दिनों कोयला के काले कारोबार पर पड़ा पर्दा उठाने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को बिलासपुर के गतोरी गांव में स्थापित सत्या पावर एंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कोल वासरी में दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। दोनों विभाग मौके पर छानबीन कर रहे हैं।

बिलासपुर जिले में लंबे समय से कोयले की अफरा तफरी और तस्करी का कारोबार फूल फल रहा है। समय-समय पर खनिज विभाग और पुलिस विभाग की ओर से कोयले के काले कारोबार के खिलाफ कार्यवाही भी की जाती रही है लेकिन इस अवैध धंधे पर अब तक पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है।

अब एक बार फिर खनिज विभाग और पुलिस विभाग ने कोयला के काले धंधे के खिलाफ अभियान छेड़ा है। सत्या पावर एंड इस्पात लिमिटेड कोलवासरी में दबिश के बाद संयुक्त टीम ने कंपनी के जीएम को मौके पर बुलाया और छानबीन प्रारंभ की। फिलहाल संयुक्त टीम की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिलासपुर में इंद्रमणि कोल एण्ड बेनिफिकेशन प्रायवेट लिमिटेड में छापामार कार्रवाई की थी।

Back to top button