छत्तीसगढ़मुंगेली

विधायक पुन्नुलाल मोहले ने वर्चुअल रैली को किया संबोधित, कहा- आज चीन, पाकिस्तान विश्व में अलग थलग दिखाई पड़ रहे हैं ये राजनीतिक इच्छा शक्ति से संभव हुआ

मुंगेली (अजीत यादव) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में राष्ट्रवादी सोंच के अनुरूप कार्य किया है, तीन तलाक, धारा 370, राममंदिर। विश्व के लगभग सभी देशों में भारत के प्रति विश्वास व मित्रता बढ़ाकर देश का स्वाभिमान बढ़ाया है। आज चीन, पाकिस्तान विश्व में अलग थलग दिखाई पड़ रहे हैं। ये बातें विधानसभा स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कही।

जिला भाजपा कार्यालय में विधायक श्री मोहले ने प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुंगेली विधानसभा क्षेत्र क्र 27 के कार्यकर्ताओं को केंद्र व छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष के शासनकाल की उपलब्धियां याद दिलाते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता के पहले से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना था। विधायक श्री मोहले ने कहा कि मुस्लिम भी चाहते थे कि वहां राम मंदिर बने, परन्तु राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते कोर्ट में मामले चलते रहे।

प्रधानमंत्री ने वातावरण सुगम बनाया और सुप्रीम कोर्ट ने जल्द फैसला दे दिया। जिससे मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसी तरह धारा 370, 35 ए, तीन तलाक आदि अनेक देशहित के फैसले लिए। मोदी ने देश की सेना को साजोसामान के साथ फ्री हैंड कर दिया। विश्व की यात्रा कर अनेक देशों को भारत के पक्ष में तैयार किया उनसे मित्रता बढ़ाई। इसी का परिणाम है कि आज चीन और पाकिस्तान विश्व में अलग-थलग पड़ गये हैं। कोरोना महामारी से निपटने में भी मोदीजी द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ व अनुशरण अनेक देशों ने किया।

चीनी सामानों का उपयोग छोड़ने की अपील करते हुए श्री मोहले ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने तथा भारतीय वस्तुओं का उपयोग करने का अनुरोध किया। छत्तीसगढ़ में जनहित में अनेक कार्य किये गए जिसे अन्य कांग्रेसी सरकारों ने नहीं किया था। मुंगेली को जिला बनाना, स्कूल, कालेज, अस्पताल, सड़क, बिजली, पानी सहित सर्वांगीण विकास करना भाजपा शासन में संभव हो सका। इससे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने मुंगेली विधानसभा में भाजपा के सांसद अरुण साव व विधायक पुन्नूलाल मोहले द्वारा किये गए विकास कार्यों की जानकारी दी। कोरोना काल मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों का सभी क्षेत्रों में मदद करने की जानकारी दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग वर्चुअल रैली का आयोजन व संचालन जिला आईटी सेल के संयोजक सुनील पाठक व प्रदीप पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर, चोवादास खांडेकर, विक्रम मोहले, तोखन साहू, गिरीश शुक्ला, शैलेश पाठक, मोहन भोजवानी, संतुलाल सोनकर, मोहन मल्लाह, रामलाल साहू, पवन पाण्डेय, राणाप्रताप सिंह ठाकुर, शंकर सिंह, सोम वैष्णव, मनोहर मोहले, लोकनाथ सिंह, रजनी, मानिकलाल सोनवानी, संजय वर्मा, नंदू सिंह, कोटूमल दादवानी, मुकेश रोहरा, रामशरण यादव, नितेश भारद्वाज, राजीव श्रीवास, मानस बैस, दीनानाथ केशरवानी, श्रीमती माला गुप्ता, अंजना जायसवाल, हेमा सोनी, सोनी आनन्द जांगड़े, पायल नायक, मोना नागरे सहित विधानसभा के सभी 4 मण्डलों मुंगेली नगर मण्डल, मुंगेली ग्रामीण मण्डल, सेतगंगा मण्डल, जरहागांव मण्डल के पार्षद, जनपद व जिला पंचायत सदस्य, सरपंच व अन्य कार्यकर्ता मोबाइल, लेपटॉप व डेस्कटॉप से जुड़े हुए थे।

Back to top button