कोरबाछत्तीसगढ़

नवाचारी गतिविधियाँ समूह द्वारा “राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार” का आयोजन 3 से 6 अक्तूबर तक

कोरबा। नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत शासकीय शिक्षकों द्वारा संचालित और देश के सभी राज्यों से जुड़ा देश का सबसे बड़ा नवाचारी शिक्षक समूह है। इस समूह द्वारा एक राष्ट्रीय शैक्षिक वेबीनार का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर तक होना है। इस चार दिवसीय वेबीनार में देश के सभी राज्यों के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षक निम्न बिन्दुओं पर अपनी बात रखेंगे।

गतिविधियों और वेबीनार के संबंध में स्याहीमुड़ी की प्रधानपाठिका सीमा चतुर्वेदी ने बताया कि जिन बातों को वेबीनार में रखा जाना है उसमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्यों की आवश्यकता, देशभर के शासकीय शिक्षकों के स्वयं के नवाचार/अन्य उत्कृष्ट कार्य एवं लाभ, कोविड-19 के दौरान पढ़ाई जारी रखने के लिए सभी राज्यों के शिक्षकों के विभिन्न प्रयास।

सर्व विदित है कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार एवं अन्य उत्कृष्ट गतिविधियों का विशेष महत्व होता है। शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालयों में नवाचार करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।

उसी संदर्भ में शासकीय विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों द्वारा निर्मित एवं संचालित “नवाचारी गतिविधियां समूह” पिछले तीन वर्षों से लगाकर प्रयास कर रहा।

यह समूह नवाचार के आदान-प्रदान करने का एक विशाल मंच है। इस समूह में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ही राष्ट्रीय स्तर के ग्रुप में सभी 28 राज्यों और सभी 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक इनके स्वयं के प्रयास से जुड़े हुए हैं। जो पूरे देश को एक मंच पर लाने का अद्भुत प्रयास किया गया है।

इस समूह के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ, विकास खण्ड- सक्ती, जिला- जांजगीर-चांपा (छ.ग.) है।

इस वेबीनार में प्रथम दिवस 3 अक्टूबर को कोरबा जिले से श्रीमती सीमा चतुर्वेदी, प्रधानपाठिका, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्याहीमुड़ी जिले के कार्यों की प्रस्तुति देंगे।

इस समूह में कोरबा जिले से श्रीकांत सिंह, अजय कोशले, दिलकेश मधुकर, वशुन्धरा कुर्रे, अशोक राठिया, शोभा सिंह, अनिल गुप्ता, जगजीवन कैवर्त, सीमा पटेल, संतोष मिश्रा, दुर्गेश राजपूत, नोहर चंद्रा, गुलाब डनसेना और राजेंद्र कँवर सहयोग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का YouTube एवं अन्य प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण होना है।

 

Back to top button