मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, रायसेन में बीना नदी में उफान से 6 गांवों का संपर्क कटा

नर्मदापुरम, बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, धार सहित कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर हुई भारी बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रायसेन में बीना नदी भी उफान पर है। इससे 6 गांवों का संपर्क कटा गया है। नर्मदापुरम, बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, धार सहित कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में सागर में 5.59 इंच पानी गिरा। सिवनी में 3.20, नर्मदापुरम में 2.12, सीधी में 2.03, इंदौर में 1.51, रीवा में 1.34, खंडवा में 1.29 इंच बारिश हुई।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही बड़वानी में नर्मदा।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आधे मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है। बैतूल, उज्जैन, देवास और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। बाकी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सेंट्रल यूपी के दक्षिण पार्ट में साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना है। एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है। इससे बारिश की एक्टिविटी है। कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है। अगले दो दिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर शिफ्ट होगा। इससे वहां भी तेज बारिश होगी।

रायसेन के बेगमगंज में बीना नदी उफान पर।

पिछले 24 घंटे की यह रही स्थिति

  • सागर में पिछले 24 घंटे में 5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। तिरुपतिपुरम में सड़कों पर नदी की तरह पानी बहा।
  • रायसेन के सिलवानी में वार्ड एक से‎ लगकर बहने वाली बेगम नदी के रपटे‎ पर तीन फीट पानी आ गया। शुक्रवार को श्रीराम जानकी मंदिर के‎ सामने छोटी पुलिया डूब गई।
  • बुरहानपुर के निंबोला क्षेत्र में बारिश से मगरूल और गार बलड़ी के बीच उतावली नदी में बाढ़ आ गई। नदी पर बने स्टॉपडैम के ऊपर से पानी बहने लगा।
  • छिंदवाड़ा की ए क्लास कृषि उपज मंडी में पानी की निकासी नहीं है। इस कारण मंडी शेड में पानी भर गया। शेड नंबर 5 में पानी भरने से बोरियों में रखा अनाज भीग गया।
  • नर्मदापुरम शुक्रवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण गांधी पार्क से एसएनजी स्टेडियम गेट के सामने सड़क पर पानी भर गया।
  • धार के कारम डैम में फिर से पानी नजर आने लगा है। यह डैम पिछले साल पहली बारिश में ही‎ भ्रष्टाचार उजागर हो गया था। डैम बह गया था। तब इसे खाली कराया गया था।
  • शनिवार सुबह बड़वानी के राजघाट में नर्मदा का जलस्तर 125 मीटर तक पहुंच गया। यह खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर है। नए घाट तक पानी आने लगा है। नए घाट पर बनी छत्रियां डूब चुकी हैं। पुराने घाट का घुमावदार एरिया डूब गया है। तटीय गांव में बाढ़ का खतरा है। कछार क्षेत्र में हो रही बारिश और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़े जाने से नर्मदा के जलस्तर में लगातार बढ़त हो रही है।
  • रायसेन के बेगमगंज में बीना नदी के उफान पर आने से ढाडिया-हरदौट रोड बंद हो गया। करीब 6 गांवों का संपर्क टूट गया। भोपाल में भी बड़े तालाब का लेवल आधा फीट बढ़ गया है। यह कैचमेंट एरिया में पिछले 48 घंटे में अच्छी बारिश के चलते हुआ।
  • भोपाल के बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी में 4 फीट से ज्यादा पानी आ गया। पिछले 5 दिन में केरवा, कलियासोत और कोलार डैम के लेवल में भी इजाफा हुआ है।

पिकनिक मनाने गया भोपाल का युवक अमरगढ़ झरने में बहा

सीहोर जिले के अमरगढ़ झरने में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया भोपाल का युवक बह गया। प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं।घटना शुक्रवार दोपहर की है। भोपाल की मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाला आकाश जायसवाल (28) अपने दोस्त अंकित जायसवाल, हर्ष राय, आदित्य भदौरिया, सीमा सुमन, डोमनिक टोपो के साथ कार से यहां आए थे। ये सभी झरने में नहा रहे थे, तभी पैर फिसलने से आकाश गहरे पानी में चला गया। जब वह नजर नहीं आया तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।

मध्यप्रदेश में औसत से 13% ज्यादा बारिश दर्ज

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 1 जून से अब तक 13% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 7% अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 19% अधिक बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में सिस्टम एक्टिव रहेंगे। इससे बारिश का आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। सबसे ज्यादा बारिश वाले पांच जिले सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर और इंदौर है। वहीं, सबसे कम बारिश वाले पांच जिले रीवा, सतना, टीकमगढ़, सिंगरौली और खंडवा है। सर्वाधिक बारिश सिवनी में 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि सबसे कम बारिश 5.7 इंच खरगोन में हुई है।

अनुमान : मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे की संभावित स्थिति

भारी बारिश और वज्रपात : बैतूल, उज्जैन, देवास और छिंदवाड़ा में अति भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान यहां 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक बारिश हो सकती है।

भारी बारिश : विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, धार, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।

हल्की बारिश : भोपाल, सीहोर, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हलकी बारिश हो सकती है।

Back to top button