राजस्थान

राजस्थान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 1500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं

जयपुर
राजस्थान में एक सप्ताह में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 1500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीविजिल ऐप पर दर्ज कुल 1515 शिकायतों में से 546 का समाधान निर्धारित समय में किया गया है और 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से हर दिन 200 से ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा, ''पिछले 7 दिन में प्राप्त 1515 शिकायतों में से 546 शिकायतें निर्वाचन अधिकारियों ने सही पाईं और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। जांच दलों और निर्वाचन अधिकारियों ने छह शिकायतों पर अभी फैसला नहीं लिया है। 789 शिकायतें हटा दी गयीं।''

गुप्ता ने बताया कि सीविजिल ऐप पर आदर्श आचार संहिता से संबंधित सर्वाधिक 241 शिकायतें टोंक जिले से प्राप्त हुईं, इनमें से 218 शिकायतें सही पाई गईं और तय समय में उनका समाधान कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समाधान अधिकतम 100 मिनट की समय सीमा में किया जाता है, टोंक जिले में शिकायतों के निस्तारण में औसतन 7 मिनट 12 सेकंड का समय लगा।

गुप्ता ने कहा कि इसी प्रकार चूरू जिले में छह शिकायतों का निस्तारण औसतन 6 मिनट 16 सेकंड में किया गया, जबकि हनुमानगढ़ जिले में छह शिकायतों का निस्तारण औसतन 2 मिनट 27 सेकंड में किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अवैध पोस्टरों और बैनरों को लेकर सर्वाधिक 642 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 459 शिकायतें सही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि सीविजिल ऐप पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में जानकारी दे सकता है।

राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण की 13 सीट टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। मालवीय बांसवाड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

 

 

 

Back to top button