राजस्थानदेशधर्म

प्यास बुझाने छात्र ने टीचर के कैंपर से पिया पानी, शिक्षक ने जाति पूछकर की लात-घूसों की बारिश…

पूरा मामला राजस्थान के जालौर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. जहां प्यास लगने पर कक्षा 7वीं के छात्र अध्यापकों के लिए पानी के जो कैंपर आए थे, उसमें से पानी पी लिया. छात्र की ये गुस्ताखी गंगाराम गुर्जर नामक टीचर को बिल्कुल पसंद नहीं आई. उसके बाद टीचर ने बच्चे को जमकर पीटा.

एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित छात्र को मटके से पानी पीना महंगा पड़ गया. छात्र को टीचर ने डंडे और लात-घूंसों से जमकर पीटा. पीड़ित छात्र की पीठ पर चोट आई है. टीचर की हैवानियत की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर टीचर को भीड़ से बचाकर ले गई.

वहीं छुट्टी होने के बाद जब बच्चा घर पहुंचा तो उसने पूरे मामले की जानकारी घरवालों को दी. उसके बाद ग्रामीणों के साथ ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता इकट्ठे होकर दूसरे दिन स्कूल पहुंचे. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान दलित समुदाय के लोगों ने अध्यापक गंगाराम गुर्जर को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने जैसे-तैसे अध्यापक को छुड़ाया और थाने ले गई.

पीड़ित छात्र ने बताया कि, मैं कक्षा 7 में पढ़ता हूं. 8 सितंबर को प्रार्थना सभा के बाद कक्षा में झाड़ू लगाने के बाद प्यास लगी थी. स्कूल की पानी की टंकी में पानी नहीं था. उस समय अध्यापकों के लिए पानी के कैंपर आए थे. उसमें से पहले उच्च जाति के तीन छात्रों ने पानी पिया था. उनके बाद मैंने भी कैंपर से पानी पी लिया.

यह बात पता लगने पर अध्यापक गंगाराम गुर्जर ने कैंपर से पानी पीने वाले हम सभी छात्रों से जाति पूछी. जब मैंने अपनी जाति बताई तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित छात्र के परिजन ने बयाना थाने में आरोपी अध्यापक गंगाराम गुर्जर के खिलाफ बच्चे के साथ जातिगत भेदभाव करने और पानी पीने पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की जांच बयान सीओ कर रहे हैं.

Back to top button