नई दिल्ली

‘मिशन कर्मयोगी’ को मिलेगा बढ़ावा, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का किया उद्घाटन…

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री ने रविवार को प्रगति मैदान में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र का भी शुभारंभ किया। बता दें कि इस कॉन्क्लेव में देश भर के सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।

सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और देश भर में सिविल सेवकों के लिए प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है।

सम्मेलन में आठ पैनल चर्चा होनी है, जिनमें से प्रत्येक में प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित प्रमुख विषयों; जैसे संकाय विकास, प्रशिक्षण प्रभाव मूल्यांकन और सामग्री डिजिटलीकरण आदि से जुड़ी मुख्य चिंताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Back to top button