बिलासपुर

मुख्यमंत्री के साथ डॉ. महंत, जयसिंह अग्रवाल, श्रीमती जोगी, भी शामिल होंगे गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के उद्घाटन समारोह में, 11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

बिलासपुर। आगामी 10 फरवरी को गुरूकुल में आयोजित नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम गुरूकुल के छात्रावास मैदान में आयोजित है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होने का समय अब बहुत निकट है।

मरवाही पेण्ड्रा क्षेत्र के लोगों की अलग जिले की मांग बहुत पुरानी है जो कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मूर्तरूप ले सकी है। इस क्षेत्र के लोगों ने इसके लिए लम्बा इंतजार किया है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद कई जिलों का गठन हुआ लेकिन यह क्षेत्र उपेक्षित ही रहा। मुख्यमंत्री बनने के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में इस क्षेत्र के दौरे के समय ही भूपेश बघेल ने लोगों की इस मांग और भौगोलिक स्थिति की वजह से उसकी औचित्य को पहले ही भांप लिया था लिहाजा जब वे मुख्यमंत्री बने तो बिना विलंब किए गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के नाम से नए जिले की घोषणा कर क्षेत्र के लोगों को उनकी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर एक बड़ा तोहफा दिया। उनकी यह घोषणा अब जल्द ही 10 फरवरी को मूर्त रूप लेने जा रही है। इस जिले का उद्घाटन करने वे स्वयं यहां आ रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को उस दिन का बेसब्री से इंतजार है। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर अधिकारीगण दिन रात एक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने जुट हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां उद्घाटन कार्यक्रम के बाद गुरूकुल के छात्रों के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, जिले के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल तथा कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। मालूम हो कि प्रभारी मंत्री के रूप में श्री अग्रवाल ने जिला मुख्यालय को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ रायशुमारी कर कई स्थनों का भ्रमण कर देखा था। वहीं श्रीमती रेणु जोगी का कोटा विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा अब जिले का हिस्सा होगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भी कार्यक्रम में आ सकती है।

यहां आयोजित होने कार्यक्रम के बारे में जानकारी के अनुसार कार्यक्रम लगभग 11 बजे दिन में शुरू होकर लगभग ढाई घंटे तक चलेगा। इस दौरान सभी अतिथियों का भोजन कार्यक्रम भी यहीं होगा। जैसा कि दिल्ली बुलेटिन ने सबसे पहले इस बात की खबर पहले ही दी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां पर गुरूकुल के छात्रों के साथ बैठकर भोजन करेंगे। गुरूकुल के छात्रावास में निवास कर रहे छात्र भी गदगद है कि उन्हे मुख्यमंत्री के साथ् बैठकर भोजन करने का अवसर मिलने वाला है। कार्यक्रम को मूर्तरूप देन में कलेक्टर डॉ संजय अलंग सहित जिला प्रशासन की उनकी टीम के जुटे हुए हैं। तीन दिन पूर्व तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक गुरूकुल आये थे।

Back to top button