छत्तीसगढ़बिलासपुर

मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती के विरोध में भाजपा ने विश्वासघाती सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन …

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा बिजली मूल्य वृद्धि और बिजली कटौती के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश की विश्वासघाती सरकार के खिलाफ नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना पश्चात राज्यपाल के नाम कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से ज्ञापन सौपा।

धरने को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार चुनाव से पूर्व जनता से किए गए वायदे को पूरा नहीं कर रही है। जनता से छल कर झूठे वायदें कर सरकार तो बना लिया किंतु किए गए वायदों पर अमल नहीं कर रही है।

बिजली बिल हाफ किए जाने की घोषणा के बाद भी बिजली बिली कम नहीं किया उल्टा विद्युत दरों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ दी। विद्युत दरों में की गई वृद्धि को यदि सरकार वापस नहीं लेती है तो पार्टी निरंतर संघर्ष करती रहेगी। कौशिक ने कहा कि इसके बाद भी यदि सरकार की गई मूल्य वृद्धि तत्काल वापस नहीं लेती है तो सरकार को आगाह करने और चेतावनी देकर शांति पूर्ण प्रदर्शन करेंगे। कोरोना काल के कारण वैसे भी जनता की आर्थिक हालत पस्त है उपर से सरकार द्वारा की गई मूल्य वृद्धि से जनता परेशान हो गई हैं।

अमर अग्रवाल ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है चाहे अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में तब-तब अनेक मुद्दों को लेकर भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ती रही। 1998 में जब हम मध्यप्रदेश में थे तब मैं विधायक रहते हुए भोपाल के विधानसभा में बिजली की अघोषित कटौती एवं मूल्य वृद्धि को लेकर आंदोलन कर सरकार को घेरते रहे। उस दौरान छत्तीसगढ़ में कई-कई घंटो बिजली कटौती की जाती रही जबकि छत्तीसगढ़ से ही बिजली बडी तादात में उत्पादन कर मध्यप्रदेश को सप्लाई की जाती थी। उसके बावजूद कांग्रेस ने सदैव छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भेदभाव करती रही है। अग्रवाल ने कहा कि सरकार जनता के साथ वादा खिलाफी कर प्रताड़ित करने का काम कर रही है। अगर सरकार मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लेती है तो हम सरकार के खिलाफ आक्रमक लडाई लडेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि बिजली बिल में की गई वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन कर रही है। सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों सबको ठगा है। सरकार ने प्रदेशवासियों को ठगने का काम कर लोगों के जेबों में डाका डाल रही है, सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है।

मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि सरकार ने 10 लाख बेरोजगारों को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था आज ढाई वर्षों। बाद भी एक भी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। बिजली पानी, सड़क आदि के मुद्दे पर सरकार असफल रही है, जिसमें बिजली, सड़क, पानी व्यवस्था ध्वस्त हो जाय वह प्रदेश कभी विकसित नहीं हो सकता।

बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के साथ जो भेदभाव कर रही है वह ठीक नहीं है। बिजली उत्पादन में सरप्लस है उसके बावजूद महंगी बिजली प्रदेश की जनता को दी जा रही है। इस सरकार ने सिर्फ एक काम किया है वह है कर्ज में प्रदेश को डुबाने का। सरकार ने 36 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया है लेकिन कहीं भी विकास कार्य नहीं हो रहे है, तो इतनी बड़ी राशि गई तो कहां गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि सरकार सत्ता में आने के पश्चात चुनाव पूर्व किए गए वायदों से मुकरने लगी है, कोरोना काल में विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल हॉफ करने के बजाय विद्युत दरों में वृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ दी। सरकार को जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है। सरकार में बिजली माफिया सक्रिय है, बिजली मेंटनेश के नाम से नेताओं के संरक्षण में फर्जी बिलों का भुगतान हो रहा है एवं बिली के अवैध कनेक्शन हो रहे है। बिजली कटौती की वजह से आम जन, किसान, मजदूर और छात्र सभी परेशान है।

पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि सरकार ने जो सपने प्रदेश की जनता को दिखाए थे वह तो ढोंग निकला उल्टे प्रदेश में अराजकता, आए दिन हत्याए, डकैती, बलात्कार, लूटमार आम बात हो गई है। जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है। भ्रष्टाचार चरम पर है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। सरकार सत्ता में आने के बाद अपने किये वायदों को भूल गई।

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे ने सरकार को झूठी एवं लबरा सरकार बताते हुए कहा कि अपने जन घोषणा पत्र में जो भी वायदे प्रदेश की जनता से किया था वह तो पूरे किए नही आज ढाई वर्ष हो गए उल्टे प्रदेश को कर्ज में लादकर प्रदेश की जनता को धोखा देने पर अमादा है। सरकार ने विद्युत दरों में जो वृद्धि की है उसे शीघ्र वापस लेना होगा नहीं तो भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर लडाई लडेगी।

धरने को सुनीता मानिकपुरी, सैय्यद मकबूल अली, तिलक साहू, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, चन्द्रप्रकाश सूर्या, दाउ शुक्ला, रोहित मिश्रा ने भी संबोधित किया। धरने का संचालन भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल व आभार घनश्याम कौशिक ने किया। इस मौके पर अमरजीत सिंह दुआ, लवकुश कश्यप, सुनीता मानिकपुरी, जीवन पाण्डेय, रामप्यारी यादव, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, एस कुमार मनहर, राकेश चन्द्राकर, जयश्री चौकसे, दुर्गा प्रसाद कश्यप, कृष्ण कुमार कौशिक, सोमेश तिवारी, चन्द्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, महाराज सिंह नायक, राजेश कुमार कश्यप, त्रेतानाथ पाण्डेय, बीआर महोबिया, तिरिथ यादव, दयाशंकर तिवारी, विश्वनाथ पटेल, संतोष कश्यप, धनंजय त्रिपाठी, जनकराम देवांगन, विजय अंचल, राजेन्द्र राठौर, हरनारायण तिवारी, संदीप दास, जुगल अग्रवाल, अजीत सिंह भोगल, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, पेंगनलाल वर्मा, बलराम देवांगन, निम्मा जीवनानी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button