कोरबा

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने शराब बंदी के लिए दिया धरना

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल) । रामपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने आज ग्राम रौनाढाप में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर धरना दिया।

ननकीराम कंवर इन दिनों लॉक डाउन में अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों से मोबाइल पर सम्पर्क कर गांव गांव की खबर ले रहे हैं। इसके अलावा वे सुबह से अपनी बाड़ी में काम करने रौनाढाप गांव चले जाते हैं। उन्होंने बाड़ी में सब्जियां उगा रखी है। साथ ही खरबूजा की फसल भी पहली बार ले रहे हैं। वे लॉक डाउन के दौरान हरी सब्जियां और खरबूजा की अच्छी खासी मात्रा में बिक्री भी कर चुके हैं।

विधायक कंवर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जनता को गुरह कर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने सहित कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में किये सभी वायदे तत्काल पूरा करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल, पूर्ण शराबबंदी और दो साल के बोनस के साथ 2500 रुपये धान के समर्थन मूल्य, अन्य राज्यो में फसें छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने की मांग को लेकर ननकी राम कंवर पूर्व गृह मंत्री एवम् विधायक रामपुर के साथ उनके निवास के बाहर उनके सहयोगी भी धरने में बैठे ।

Back to top button