नई दिल्ली

मुफ्त में मछली मांग रहा था खाद्य सुरक्षा अधिकारी, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने बिठाई जांच …..

नई दिल्ली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का मुफ्त मछली के लिए नशे में हंगामा करते वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो से विभाग की साख पर बट्टा लग रहा है। डीएम ने एडीएम से जांच करा कार्रवाई को कहा है। वीडियो शुक्रवार को बाजार का बताया जा रहा है। इसमें नशे में बाजार पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी एक व्यापारी से मुफ्त में मछली की मांग कर रहे हैं। मछली न देने पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की धौंस दिखा रहे है। वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी को न तो खुद का ख्याल है और न होश है।

हंगामे पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने हंगामा करते हुए उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। विभागीय अधिकारी डॉ. जतिन सिंह का कहना है कि पूर्व में भी वह इस प्रकार की अशोभनीय हरकत कर चुके हैं, जिसकी जांच के बाद उन्हें प्रतिकूल प्रवृष्टि दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह मामला भी उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को भेजा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, मामले की जांच अपर जिलाधिकारी से कराई जाएगी और अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button