पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के किसानों की समस्याओं का निराकरण करने कृषक हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कृषक हेल्पलाइन नंबर 07751-220223 प्रारंभ किया गया है।

कलेक्टर शिखा राजपूत ने आदेश जारी कर कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के नोडल अधिकारी के रूप में बीसी एक्का संयुक्त कलेक्टर एवं कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में बीएल पाण्डेय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पेंड्रारोड व उद्यान विभाग से नोडल अधिकारी के रूप में व्हीके त्रिपाठी उद्यान अधीक्षक लालपुर को नियुक्त किया है।

कृषक हेल्पलाइन सुविधा के लिए प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी समयावधि में जिला स्तरीय हेल्पलाइन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। ड्यूटी के दौरान कृषकों के द्वारा सुविधा मांगी जाने व सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पंजी में दर्ज करते हुए उसकी जानकारी नोडल अधिकारियों को देंगे।

नोडल अधिकारी विभागवार प्राप्त हो रही समस्याओं का यथा संभव निराकरण कर कृषकों को अवगत कराएंगे। समस्या का सार्थक निदान न होने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय कर किसानों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।

Back to top button