छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

पारिवारिक अवसाद से पीड़ित महिला की बच गई जान,आपातकालीन सेवा डायल 112 बनी जीवन दायनी

गौरेला (आशुतोष दुबे)।आज दिनांक को थाना गौरेला क्षेत्र में आरक्षक देवारी मरकाम एवं ड्राइवर सोनू यादव डायल 112 की ड्यूटी पर तैनात थे डायल 112 कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ग्राम केंवची में आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ गई है। आसपास काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी है और समझाने पर भी वह नीचे उतर नहीं रही है

सूचना प्राप्त होते ही बिना विलंब किए आरक्षक देवारी मरकाम डायल 112 का वाहन लेकर केंवची पहुंचे एक महिला जिसका नाम कमला बाई यादव पति रामाधार यादव निवासी केंवची की रोड किनारे काफी ऊंचे हर्रा के पेड़ पर चढ़ी हुई थी जो पारिवारिक अवसाद से ग्रस्त थी पति से विवाद के बाद उसके द्वारा यह कदम उठाया गया था।

जिसे डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा समझाइश देकर पेड़ से उतारा गया तथा उसे और उसके पति को समझाइश देकर उनके घर रवाना किया गया।

इस तरह डायल 112 और उसमें पदस्त आरक्षक देवारी मरकाम की सूझबूझ से एक परिवार बिखरने से बच गया।

Back to top button