पेण्ड्रा-मरवाही

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता का आरोप- कोटा विधायक रेणु जोगी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं

गौरेला (आशुतोष दुबे)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इशारों ही इशारों में कोटा विधायक रेणु जोगी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि स्थानीय विधायक कोटा विधानसभा की समस्याओं को लेकर गम्भीर नहीं रहतीं। हालांकि उन्होंने रेणु जोगी को व्यवहारिक बताया है पर उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं को हल करने की भी सलाह दे डाली।

दरअसल विगत कुछ दिन पूर्व कोटा विधानसभा में गौरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढावनडांड एवं ग्राम पंचायत तरईगांव के रूपनडांड मे भारी ओलावृष्टि हुई थी। इस ओलावृष्टि से ग्रामीणों के घर के छप्परों व फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। उक्त आपदा को देखने के लिए कल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता अपनी टीम के साथ इन ग्रामों के दौरे में थे। जहाँ ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष के सामने ओलावृष्टि के अलावा अपनी अनेक समस्याओं की झड़ी लगा दी।

ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद जिलाध्यक्ष ने प्रत्येक समस्याओं के निराकरण की बात कही। अलबत्ता जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों के घर और फसलों को देखकर ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को निर्देश दिया कि प्रभावितो को पन्नी का तत्काल वितरण करे एवं पटवारी को निर्देश दिया गया कि प्रभावितो का मुआवजा राशि का प्रकरण भी अविलम्ब बनाया जाए।

ग्राम रूपनडांड मे ग्रामीणों ने शौचालय की राशि एवं आवास का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की गई। इस पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा गौरेला जनपद सीईओ एवं सरपंच से बात कर तत्काल बकाया राशि का भुगतान करने की बात कही। वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा नवीन राशनकार्ड नही बनने की शिकायत की।

ग्राम बढावनडांड के ही कटेलटोला मे रुपनडांड से बढावनडांड जोडने वाले खुज्जी नाला पर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे आवागमन अवरुद्ध था। इसके लिए ग्रामीणों की मांग पर जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने वनमंडलाधिकारी पेंड्रारोड से फोन में बात की। जिस पर वनमंडलाधिकारी द्वारा तत्काल निर्माण कार्य आरंभ करने की बात कही। 

इस भ्रमण कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ अशोक शर्मा, जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, बेचु अहिरेश, भरतसिंह राजपूत, ठाकुर घनश्याम सिंह, आमिर अली, गणेश मार्को (जनपद सदस्य), गायत्री राठौर (जनपद सदस्य), अमोल पाठक, संजय सिंह, शुभम मिश्रा, हर्ष गोयल, सहाना बेगम, अवधेश गुर्जर उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कोटा विधानसभा के हर गावों में ऐसी अनेक समस्याएं हैं। स्थानीय विधायक को इस ओर ध्यान देना चाहिए। अगर जनता ने उन्हें जिताकर भेजा है तो उनका कर्तव्य है कि उनकी समस्याओं का भी समाधान आगे आकर करें।

Back to top button