कोरबा

नगर निगम में माकपा कांग्रेस को देगी सशर्त समर्थन

जयसिंह अग्रवाल के बयान के बाद माकपा की प्रतिक्रिया

कोरबा । कोरबा नगर निगम में महापौर चुनाव में माकपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भाजपा की जनविरोधी और सांप्रदायिक नीतियों के मद्देनजर वह किसी भी हालत में भाजपा का समर्थन नहीं करेगी लेकिन कांग्रेस को समर्थन करना भी उसकी कोई मजबूरी नहीं है। माकपा ने कोरबा की आम जनता से जुड़ी मांगों को सूत्रबद्ध किया था और इन मांगों के बारे में कांग्रेस की सार्वजनिक प्रतिक्रिया मांगी थी।

इन मांगों पर कांग्रेस के नेतृत्व ने माकपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की है। माकपा द्वारा उठाई गई मांगें कानून और संविधान के दायरे में है और राज्य सरकार के सहयोग से इन्हें पूरा किया जा सकता है। आम जनता के जीवन की बेहतरी के लिए माकपा इस क्षेत्र में लंबे समय से संघर्षरत है। ये मांगें आदिवासियों और दलितों के लिए जल-जंगल-जमीन से जुड़ी हैं, उद्योग प्रभावित क्षेत्र में विस्थापन की समस्या से जूझ रहे लोगों की जमीन वापसी से जुड़ी हैं, तो मजदूरों और रोज कमाने-खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए उनकी आजीविका की सुरक्षा से और बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधनों के सृजन से जुड़ी है।

हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सफ़ाई, बिजली और पानी जैसी बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से पूरा करने की भी मांग उठाई है। माकपा ने अब तक उपेक्षित रहे बांकीमोंगरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कदम उठाने की मांग की है। कुल मिलाकर, इन मांगों के केंद्र में वह विशाल गरीब आबादी और लघु व्यवसायी हैं, जो नगर निगम को हर प्रकार का टैक्स तो देते हैं, लेकिन जिनका जीवन हमेशा निगम सरकार की उपेक्षा और संवेदनहीनता का शिकार हुआ है।

आम जनता ने माकपा के दो पार्षदों को विजयी बनाकर निगम सरकार बनाने की जो चाबी पार्टी को सौंपी है, उसके बल पर ही हमने कांग्रेस से अनुरोध किया था कि वह अपनी सत्ता की ताकत का उपयोग गरीब जनता की इन समस्याओं के निराकरण के लिए करें। माकपा को खुशी है कि इन मांगों पर कांग्रेस का रुख सकारात्मक है और कांग्रेस पार्टी इन मांगों पर अपनी प्रतिबद्धता की सार्वजनिक घोषणा कर रही है।

कांग्रेस के सकारात्मक रुख को देखते हुए कोरबा नगर निगम के महापौर चुनाव में हम कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने की घोषणा करते हैं और आशा करते हैं कि वह साफ-सुथरी छवि का ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, जिसे निगम सरकार चलाने में विपक्ष की जनता का भी समर्थन और सहयोग मिलेगा।

एक बार पुनः हम जनता से वादा करते हैं कि निगम के अंदर जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे और सड़कों पर आम जनता को लामबंद कर उसके जीवन की बेहतरी के लिए जन संघर्षों का विस्तार करेंगे। कोरबा नगर क्षेत्र की जनता का माकपा को दिया गया जनादेश भी यही है। इस जनादेश का पालन करने के लिए माकपा प्रतिबद्ध है।

Back to top button