Uncategorized

हिंदी विश्‍वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस…

वर्धा। संविधान दिवस के अवसर पर महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में शुक्रवार दि. 26 नवंबर को संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया।  पूर्वाह्न 11.00 बजे अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ, वाचस्‍पति भवन के प्रांगण में विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया जिसे उपस्थितों द्वारा दोहराया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने  सभी को संविधान दिवस पर शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम में प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल और  प्रो. चंद्रकांत रागीट, शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. मनोज कुमार, साहित्‍य विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. अवधेश कुमार, संकृति विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी, प्रो. के.के. सिंह, प्रो. सी.एन. तिवारी, प्रो. अनिल कुमार राय, प्रो. रवींद्र बोरकर, डॉ. के. बालराजु, डॉ. उमेश कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव सुशील पखिडे सहित  शैक्षणिक एवं गैर-अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।

Back to top button