लखनऊ/उत्तरप्रदेश

खुद को हनुमान भक्त बताकर चमत्कार दिखाने पेड़ पर चढ़ा मंदिर का पंडित, 30 फीट ऊपर से गिरा, हालत गंभीर ….

लखनऊ। देश में इन दिनों अंधविश्वास और चमत्कार पर विश्वास करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है. हर आदमी चमत्कार दिखाने और देखने में लगे हुए हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मंदिर का पंडित खुद को हनुमान का भक्त बताकर चमत्कार दिखाने के लिए नीलगिरी के पेड़ पर चढ़ गया. पंडित 30 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर लटकने लगा. अचानक पेड़ की नाजुक शाखा टूट गई और पंडित धड़ाम से नीचे गिर गया. पंडित की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहां खड़े लोगों ने पंडित को अस्पताल में भर्ती कराया है.

वायरल वीडियो मेरठ लालकुर्ती सब्जी मंडी का बताया जा रहा है. यहां एक पुराना शिव हनुमान मंदिर है. मंदिर का पंडित अजय खुद को हनुमान का भक्त बताता है. वह कहता है कि चमत्कार करने के लिए उसको हनुमान की शक्तियां प्राप्त हैं. इस शक्ति को दिखाने के लिए पंडित बाजार में नीलगिरी के पेड़ पर चढ़ गया. लोग उन्हें रोकते रहे, लेकिन पंडित नहीं माना. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई. लोग नीचे से नीचे आने के लिए आवाज लगाते रहे, लेकिन पंडित नहीं माना.

अचानक पंडित का पैर एक कमजोर शाखा पर पड़ा और शाखा टूट गई. पंडित धड़ाम से नीचे गिर गया. सूचना मिलते ही पुलिस, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमें भी पहुंच गईं. बिजली विभाग ने हादसे की आशंका पर तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी. पंडित को बेगमपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Back to top button