छत्तीसगढ़

भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास योजना सूची में कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों को शामिल करने का लगाया आरोप…

गरियाबंद। चुनाव सर पर आने के साथ ही भाजपा एक्टिव हो गई है। भाजपा सत्ता में आने ललायीत है और वह विभिन्न तरीकों से सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को घेरने का मौका तलाश रही है। इसी क्रम में भाजपा को एक और मौका हाथ लगा है। कोपरा पंचायत में मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची जारी है. भाजपा नेता ने सूची में कांग्रेस नेता और उनके परिजनों को स्थान दिए जाने का आरोप लगाया है. सूची में कांग्रेसियों को तवज्जों दिए जाने से नाराज योजना के लाभ से वंचित ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

दरअसल, सप्ताह भर पहले ही प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए पहली किस्त का आवंटन जारी किया था, योजना के लिए चयनित हितग्राही की सूची भी जारी कर दी गई थी. लेकिन सूची के जारी होते ही गरियाबंद के कोपरा में विवाद शुरू हो गया है. भाजपा पदाधिकारी रूपनारायण साहू ने आरोप लगाया है. सूची में ज्यादातर नाम कांग्रेस नेता और उनके रिश्तेदारों के हैं.

भाजपा का आरोप है कि इस योजना का लाभ चुनावी वर्ष में कांग्रेस सरकार अपने कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया है. भाजपा के आरोप के बाद बड़ी संख्या में ऐसे हितग्राही सामने आ रहे हैं, जिन्हें 5 वर्षों से आवास का इंतजार था. कोपरा के वंचित हितग्राही थानेश्वर साहू, दसरू यादव समेत अन्य ने सवाल उठाते कहा है कि पंचायत में पूर्व से ही आवासहीन की सूची मौजूद है, उन नाम के बजाय जारी सूची में राजनीतिक रखने वाले संपन्न लोगों के नाम कैसे आ गए.

नियमानुसार सूची भेजने से पहले इसे पंचायत के ग्राम सभा में अनुमोदन करने का प्रावधान था, पर नियम को ताक में रखकर सूची को मंजूरी दिला दी गई. सरपंच योगेश्वरी साहू ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि पंचायत ने अपने मर्जी से हितग्राहियों की कोई सूची नहीं बनाई है, बल्कि प्रशासन द्वारा कराए गए सर्वे में जो नाम आए थे, उन्हीं नाम की मंजूरी दी गई है. कांग्रेसी नेता व उनके परिवार को सीधा फायदा देने का आरोप गलत है.

आवास हितग्राहियों की सूची पर सियासत भी शुरू हो गई. राजिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू व स्थानीय भाजपा नेताओं की मौजूदगी में 29 सितंबर की देर शाम 150 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच भाजपा नेताओं ने भगवा गमछा भेंट कर स्वागत किया. भाजपाई नेताओं का दावा है कि प्रवेश करने वाले ज्यादातर आवास योजना से असंतुष्ट ग्रामीण है.

कोपरा में उठे विवाद अब प्रदेश की राजनीति प्रदेश की राजनीति तक जा पंहुचा है,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा का आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास योजना का गरीब व आवासहीन से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने इस योजना का कांग्रेसीकरण किया गया है. सिर्फ कोपरा में ही नहीं बल्कि प्रदेश के किसी कोने की योजना के हितग्राहियों की सूची उठा कर देख लें.

Back to top button