Uncategorized

बीसीसीआई चीफ ने कहा- कप्तानी छोड़ना का फैसला विराट ने खुद लिया था…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। कोहली के फैसले के बाद भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कप्तानी छोड़ना विराट कोहली का फैसला था और बोर्ड ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला है।

गांगुली ने आजतक से बात करते हुए कहा कि,‘‘मैं इससे हैरान था। उसने शायद इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद यह फैसला लिया । यह उसका फैसला था । हमने न तो उससे बात की और न ही उस पर दबाव डाला । हम किसी पर दबाव नहीं डालते । मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और ऐसी बात कभी नहीं करूंगा।’

उन्होंने कहा,‘‘अब बहुत क्रिकेट खेला जाता है और इतने लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में कप्तानी आसान नहीं। मैं भी पांच साल कप्तान रहा हूं।’’ बीसीसीआई चीफ ने आगे कहा कि,‘‘कप्तानी के साथ काफी शोहरत और सम्मान मिलता है लेकिन खिलाड़ी भी मानसिक और शारीरिक रूप से थकते हैं। यह बात गांगुली, धोनी या विराट की नहीं है। भविष्य के कप्तानों को भी दबाव महसूस होगा। यह आसान काम नहीं है।’’

राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने पर बयान?

सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने पर कहा कि,’अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है। प्रक्रिया चल रही है और हमारी बात हुई है। उन्होंने कुछ समय मांगा है पहले भी हम उनसे बात कर चुके हैं इस बारे में। अभी वे एनसीए के कोच हैं और मैं मानता हूं की एनसीए भारतीय क्रिकेट का एक अहम भाग है।’

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और इंग्लैंड सीरीज के बाद विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। इसी के कुछ दिन बाद उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में देश की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद कौन भारत का टी20 कप्तान बनेगा।

Back to top button