लखनऊ/उत्तरप्रदेश

बाबा को आ रहा था सपना, खुदाई कराया तो लगी लोगों की भीड़, शुरू हो गई पूजा-अर्चना …

हाथरस। यूपी के हाथरस में एक संत ने जो सपने में देखा, वह उसे मिल गया। पहले तो किसी संत की बात का विश्वास ही नहीं किया, लेकिन जब संत ने मौके पर जाकर लोगों को दिखाया तो यकीन हुआ। मामला जिले के मितई का है। दावा है कि एक बाबा पंकज को पिछले कई दिनों से बीएसए की भूमि में हनुमान की मूर्ति होने का सपना आ रहा था।

शुक्रवार की सुबह बाबा वहां फावड़ा लेकर पहुंच गया। खुदाई करने लगे, इसी दौरान तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोपहर को जब खुदाई तेजी के साथ हुई तो मिट्टी के अंदर प्रतिमा निकलते ही जय श्रीराम के जयकारों से समूचा इलाका गूंज उठा। मूर्ति को रखकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई। बीएसए कार्यालय की खाली पड़ी जमीन के नीचे हनुमान की मूर्ति होने की सूचना पर सुबह 8 बजे खुदाई शुरू हुई।

काफी संख्या में हिंदूवादी पहुंच गए। खुदाई के काम को रुकवा दिया गया है। बाबा को पिछले कई दिनों से सपना आया कि बीएसए कार्यालय की भूमि के नीचे हनुमान की मूर्ति है। शुक्रवार की सुबह बाबा कई लोगों को लेकर कार्यालय पहुंच गया। खुदाई कराई गई तभी विभागीय अधिकारी आ गए। काम को रुकवा दिया।

दोपहर को करीब ढाई बजे जब हिंदूवादियों ने खुदाई की तो हनुमान की मूर्ति निकल आई। जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। अगरबत्ती-धूपबत्ती लगाकर पूजा शुरू हो गई। देखते ही देखते लोगों ने रूपए पैसे नारियल चढ़ाने लगे। कुछ ही घंटों में बाबा के पास लाखों रुपए एकत्र हो गए। इसके बाद लोगों ने मंदिर बनाने की मांग शुरू कर दी। बजरंग दल के जिला सह मंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि बाबा को सपना आया था उसी स्थान की भूमि के नीचे हनुमान की मूर्ति निकली है।

Back to top button