लखनऊ/उत्तरप्रदेश

यूपी सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भारी भ्रष्टाचार का आरोप, सीएम योगी से की शिकायत….

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम में 125 करोड़ के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. पेपर में 21 दिन अवधि का बिना शुद्धिपत्र निकाले टेंडर को अब मैनेज करने की तैयारी है. वहीं नियम विरुद्ध टेंडर निकलने से फंसने के डर से इकाई प्रभारी छुट्टी पर चले गए हैं. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है. कहा जा रहा है कि चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर की समय सीमा घटाई गई. सबसे बड़ा सवाल जल्दी करने के लिए क्यों तोड़े गए नियम?

4 लेन एलिवेटेड फ्लाई ओवर लखनऊ में मरी माता मंदिर, निकट अर्जुनगंज सुल्तानपुर रोड पर निर्माण होना है. सेतु निगम में NHAI के नियमों को दरकिनार कर टेंडर की अवधि कम कर दी. बता दें कि सेतु निगम ने पहले पेपर में 45 दिन अवधि निर्धारित की थी. उसके बाद 21 दिन समय अवधि कर दी गई.

आरोप है कि सेतु निगम में NHAI के नियमों को दरकिनार टेंडर की अवधि कर कम कर दी. आशंका है कि टेंडर को गलत तरीके से मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि एक बड़े ठेकेदार को इसका लाभ दिया जा सके. दूसरी ओर सेतु निगम के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. इससे इस शिकायत की एक हद तक पुष्टि होती जा रही है.

Back to top button