लखनऊ/उत्तरप्रदेश

ईद के त्यौहार की खुशियां बदली मातम में, मां और दो बच्चों की मौत, एक घायल…

जालौन. उरई में ईद का त्यौहार मनाने अपने मायके आई महिला जब कमरे में सो रही थी, वह दो दिन पहले अपनी मां नूरजहां के पास आई थी. उसी दौरान कमरे का छप्पर भरभरा कर गिर गया. जिससे महिला और उसकी मां सहित दो बच्चे दब गए. छप्पर की गिरने की आवाज सुनकर दौड़े मोहल्ले के लोगों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला और उसके दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक महिला घायल है.

जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी साबिया (25) पत्नी सद्दाम का शहर कोतवाली क्षेत्र के लहरियापुरवा स्थित मायका है. वह दो दिन पहले अपनी मां नूरजहां के पास आई थी. शुक्रवार रात खाना खाकर वह अपने पुत्र फेज (2) और पुत्री अनाविया (6 माह) व मां नूरजहां (50) के साथ घर के कमरे में सोने चली गई. लगभग सुबह 4 बजे कमरे का छप्पर गिर गया. जिससे चारों लोग दब गए.

छप्पर गिरने की आवाज सुन दौड़े मोहल्ले के लोगों ने चारों को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने साबिया, उसके पुत्र और पुत्री को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई.

Back to top button