मुंगेली

अभाविप ने मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

मुंगेली {अजीत यादव} । नगर में संचालित हो रही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पथरिया को मुंगेली जिला कलेक्टर के नाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पथरिया ने ज्ञापन सौंपा। काफी शिकायतें रही थी कि छात्रावास में अधीक्षक रहते ही नहीं है। उसके चलते अव्यवस्थाओं का अंबार है और ना ही भोजन छात्र-छात्राओं को मेन्यू के हिसाब से दिया जाता है।

बीते दिनों कन्या छात्रावास में 12 वीं की छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहाँ अधीक्षक की उपस्थिति नहीं थी। सीसीटीवी तो है पर शो पीस बन कर रह गया है। इसी को देखते हुए छात्रसंगठन विद्यार्थी परिषद ने छात्रवास में नियमित रूप से अधीक्षकों की उपस्थिति, मेन्यू के हिसाब से छात्र-छात्राओं को भोजन वितरण करने, समय-समय पर सीसीटीवी की जांच करने व अन्य समस्याओं को लेकर उचित जांच कर दोषियों को हटाने अनुविभागीय अधिकारी पथरिया को मुंगेली जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

मौके पर अभविप के नगर मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुशाल यादव ने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कार्यकर्ता एग्रिविजन प्रमुख गुप्तेश्वर साहू, प्रवीण वर्मा, सन्नी यादव, अजय यादव, विकास वर्मा व अन्य उपस्थित थे।

Back to top button