छत्तीसगढ़मुंगेली

कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ पुन्नुलाल मोहले ने ली किसान मोर्चा की बैठक …

मुंगेली। किसानों के दम पर बनी प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी कर उनके लिए समस्याओं का अंबार लगा दिया गया है। ये बातें विधायक पुन्नूलाल मोहले ने किसान मोर्चा व जिला भाजपा की बैठक में कही।

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व खाद्यमंत्री मोहले ने कहा कि वर्तमान में किसान खाद की कमी, यूरिया खाद के साथ अन्य खाद लेने की बाध्यता, गोबर खाद 10 रुपए किलो में जबरिया बेचा जा रहा है जिसे खरीदने की मजबूरी है, बीज की कमी है, अघोषित बिजली कटौती हो रही है, भुगतान में देरी किया जाता है रकबा की कटौती कर दी गई थी, बारदाना नहीं था किसानों ने अपना बारदाना दिया जिसका पैसा नहीं मिला है, शासकीय तौर पर गलत आंकड़े पेश किए जा रहे है, किसानों के खाते का एटीएम नहीं दिया जा रहा है।

अतः इन सब वादाखिलाफी व गलत नीतियों के विरोध में 26 जुलाई को पूरे प्रदेश में हो रहे विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील किसानों से की। जिले के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने संगठनात्मक घुट्टी पिलाते हुए जिला व मंडलवार जानकारी लेकर लक्ष्य के अनुरूप उपस्थिति की अपील किसानों व कार्यकर्ताओं से की तथा 24 जुलाई को विधानसभा स्तरीय बैठक हेतु निर्देशित किया। पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा कि किसानों को बरगला कर सत्ता में आयी सरकार को किसान ही धूल चटाएंगे।

जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने हेतु 26 जुलाई को धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक उपस्थिति हो यह हम सभी सुनिश्चित करें। संचालन जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने तथा आभार जिला महामंत्री गुरमीत सलुजा ने किया।

बैठक में जिला के सह प्रभारी राजेन्द्र शर्मा के साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, नरेंद्र शर्मा, राकेश तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामधुन साहू, भवानी शंकर साहू, रघुनाथ साहू, गणेश साहू, जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्रीकांत पाण्डेय, वीरेंद्र केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष धनीराम यादव, दिनेश साहू, शिवप्रताप सिंह, धनेश साहू, दीनानाथ केशरवानी, अशोक सिंह ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, शंकर सिंह, सोम वैष्णव, प्रदीप मिश्रा, हरिशंकर राजपूत, अश्विनी कश्यप, सुशील यादव, कोटूमल दादवानी, प्रदीप पाण्डेय, नंदकिशोर सिंह, मानस सिंह बैस, अंजना जायसवाल, अमितेष आर्य, डॉ उदयराम जायसवाल, राजा चक्रधर, गोवर्धन जांगड़े, जीवन पटेल, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गण वीरेंद्र दीक्षित, अरुण राजपूत, जगन्नाथ साहू, विजय दीवान, भवानी शंकर साहू, नंदकुमार ठाकुर, वीरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

Back to top button