Uncategorized

पंजाब नैशनल बैंक देशभर के सभी शाखाओं में आयोजित कर रही है सतर्कता जागरुकता सप्ताह …

नई दिल्ली। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार, केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पंजाब नैशनल बैंक में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा इस सप्ताह का आयोजन अभियान देश भर में स्थित 10931 शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 27 अक्टूबर को गुरुग्राम मंडल की सभी शाखाओं व कार्यालयों में स्टाफ सदस्यों, ग्राहकों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ ली गई। इस अवसर पर मंडल कार्यालय में मंडल प्रमुख श्रीमती निधि भार्गव ने सभी स्टाफ सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संयोग से इसी सप्ताह में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस भी आता है। सरदार पटेल अपनी सत्यनिष्ठा के लिए जाने जाते है। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से अपने कार्यकलाप में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया।

Check Also
Close
Back to top button