लखनऊ/उत्तरप्रदेश

मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए 14 लोगों ने खरीदा पर्चा

वाराणसी

देश के सबसे वीआईपी लोकसभा सीट वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ने की होड़ नामांकन के पहले ही दिन दिखाई दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोग पर्चा खरीदने पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को 14 लोगों ने पर्चा खरीद लिया। दो प्रत्याशियों ने तो पर्चा दाखिल भी कर दिया है। वहीं 55 लोगों ने ट्रेजरी चालान हासिल किया है। यहां से पीएम मोदी के खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस ने यूपी अध्यक्ष अजय राय को उतारा है। उन्हें इस बार सपा का भी समर्थन है। बसपा ने दो बार प्रत्याशी बदलने के बाद अतहर जमाल लारी पर दांव लगाया है। पीएम मोदी नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

इस बार मशहूर लोगों में स्टैंड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने यहां से अभी तक चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पिछली बार बीएसएफ से बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव ने नामांकन दाखिल कर चर्चा बटोरी थी। तब सपा ने अंतिम क्षणों में तेज बहादुर यादव को समर्थन दे दिया था। लेकिन बाद में उनका पर्चा खारिज हो गया था।

मंगलवार को वाराणसी में नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई। 14 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। बीच में दो दिन 11 और 12 मई को दूसरा शनिवार और रविवार होने के नाते नामांकन नहीं होगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। एक जून को वाराणसी में वोटिंग होगी। मंगलवार को पहले दिन सबसे पहले कोली शेट्टी शिवकुमार नामांकन किया। उनके बाद दूसरा नामांकन बहादुर आदमी पार्टी के अभिषेक प्रजापति ने किया है।

पहले दिन इन लोगों ने खरीदा पर्चा
नामांकन के पहले दिन विंध्याचल पासवान भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दल, अभिषेक प्रजापति बहादुर आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल, अवचितराव शाम जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दल, सुनील कुमार इंडियन नेशनल समाज पार्टी, अजय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा रणवीर सिंह संजोग जनादेश पार्टी ने पर्चा खरीदा है।

 

Back to top button