नई दिल्ली

12 नए मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे दिल्ली के पटेल नगर इलाके में…

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में दिल्ली के अंदर आधी आवादी को लाभ पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा महिला मोहल्ला क्लिनिक खोलने पर जोर दिया है.

दिल्ली के पटेल नगर इलाके में मोहल्ला क्लिनिक की संख्या बढ़ाई जाएगी. दिल्ली सरकार के कैविनेट मंत्री राज कुमार आनंद पटेल नगर सीट से विधायक राज कुमार आनंद ने कहा कि हमारा मिशन है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य मॉडल को क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए.

आनंद ने पटेल नगर क्षेत्र में 12 और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना पर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिल्ली सरकार के वाकी विभाग से चर्चा कर सही जगह की पहचान कर निरीक्षण करें. इसी तरह जिन क्षेत्रों में मोहल्ला क्लिनिक बनाने के लिए दिल्ली सरकार की किसी भी एजेंसी के पास जगह उपलब्ध नहीं है,

वहां भी किराए पर मोहल्ला क्लिनिक चलेंगे. इसके लिए मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को जगह की पहचान कर विज्ञापन जारी करने के लिए कहा गया है.

Back to top button