बिलासपुर

कोरोना मरीजों के लिए तैयार होगा 100 बिस्तर का हॉस्पिटल -शैलेश

बिलासपुर। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को लेकर बिलासपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। यदि कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई तो उससे निपटने के लिए एक 100 बिस्तर का अस्पताल तैयार होने की स्थिति में है। विधायक शैलेश पांडेय ने सीएमएसओ डॉ. प्रमोद महाजन के साथ तैयार किए जा रहे अस्पताल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि मरीज लगातार स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। बिलासपुर में भी स्थिति काफी बेहतर है और यहां अब तक मिली एकमात्र पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो कर घर लौट चुकी है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में कोरोना के संक्रमण से लड़ाई और इसके इलाज के लिए पुराने जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है।

इस अस्पताल के अलग-अलग फ्लोर पर आइसोलेशन सेंटर, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था होगी, जिसका निरीक्षण रविवार को किया गया है। जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग क्या अधिकारी मौके पर मौजूद थे, इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि इस अस्पताल के तैयार हो जाने से यदि कोई कोरोना की जानकारी मिलती है तो अच्छी सुविधा हासिल होगी और बेहतर इलाज मुमकिन होगा। निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता पंकज सिंह भी साथ में थे।

Back to top button