बिलासपुरछत्तीसगढ़

सांसद अरुण साव ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू करके दिया वैज्ञानिक आधार, अब मुंगेली व जीपीएम में सेंट्रल स्कूल खोलने की मांग …

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की।

सांसद अरुण साव ने लोकसभा में शून्यकाल में बोलते हुए कहा कि बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू करके शिक्षा को सर्वव्यापी, उपयोगी एवं वैज्ञानिक आधार दिया है।

क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें केवल अच्छी सुविधा और अवसर देने की आवश्यकता है। सांसद अरुण साव ने शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल से बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में शीघ्र ही एक-एक केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ कराने की मांग की।

Back to top button