मध्य प्रदेश

एमपी में दो सड़क हादसे, 6 की मौत, 13 घायल: छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी, बड़वानी में पेड़ से टकराई कार

छिंदवाड़ा हादसे में 4 की मौत, बड़वानी में देवरानी जेठानी की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। बैतूल जिले के आठनेर के चिचपाटी से श्रद्धालुओं को छिंदवाड़ा के महादेव मेला लेकर जा रही जीप गोरख घाट की घाटी गुलाई में पलटकर खाई में गिर गई। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को जुन्नारदेव और छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है। उधर,​​​बड़वानी जिले के जुलवानिया के पास सीहोर के कुबेरेश्वर धाम से लौट रहा वाहन पेड़ से टकरा गया, इसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक बैतूल जिले के आठनेर के चिचपाटी से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 48 पी 0275 में 25 से 30 लोग सवार होकर महादेव मेला जा रहे थे। दमुआ से भूरा भगत जाने वाले मार्ग पर स्थित गोरख घाट पर पिकअप पलटकर खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे की खबर के बाद जुन्नारदेव पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप में फंसे मृतकों तथा घायलों को क्रेन की सहायता से निकालकर अस्पताल भेजा गया।

मृतकों व घायलों के नाम

मृतकों में चिचपाति निवासी लक्ष्मी बालू उईके (20), सचिन कलीराम (13), गुद गांव के किसन सोमा कड़वे (40) और होमेंद्र जगनू कड़वे (26) शामिल हैं। जबकि कलीराम (35), वासुदेव(25), अर्जुन(21), भुता (42), पार्वती (35), चतरू (45), मगों (32) घायल हुए हैं। घायलों को जुन्नारदेव और छिंदवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोरखघाट-छाबड़ा पर 4 दिन में यह लगातार चौथा हादसा

ज्ञात हो कि महादेव मेला जाने वाले इस मार्ग गोरखघाट-छाबड़ा पर यह बीते 4 दिन में लगातार चौथा हादसा है। यहां पर अधिकतर वाहन फर्स्ट गियर पर ही चलाए जाते हैं। यह संकरी सड़क है, जिस पर मात्र एक ही वाहन चल सकता है, लेकिन फिलहाल महादेव मेले के कारण आवागमन काफी बढ़ गया है और सड़क पर दो वाहन एक साथ आने पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं।

इधर, बड़वानी में गाड़ी पेड़ से टकराई, देवरानी-जेठानी की मौत

इधर, सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे पं. प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष वितरण महोत्सव से लौट रहा एक वाहन आगरा-मुंबई हाइवे पर बड़वानी जिले के जुलवानिया के पास बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में सवार अन्य 6 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह 5:30 बजे के करीब बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग कुबेरेश्वर धाम से अपने गृह ग्राम अमलनेर जिला जलगांव (महाराष्ट्र) लौट रहे थे। वाहन में सवार लोगों में से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली शोभा बाई (50) और  कमल बाई (55) देवरानी-जेठानी हैं। एक्सीडेंट की जानकारी के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से  घायलों व मृतकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुलवानिया लाया गया, जहां दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Back to top button