मध्य प्रदेश

‘पठान’ फिल्म में भगवा कपड़ों में अश्लील गाने के विरोध में अब संत भी आए सामने, फिल्म पर बैन लगाने की मांग

संत बोले- अश्लील गाने में भगवा रंग का उपयोग बर्दाश्त नहीं, फिल्म का बहिष्कार करें सनातनी

भोपाल। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’  विवाद में अब संत भी विरोध में उतर आए हैं। संतों ने मध्यप्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग उठाई है। संतों ने कहा कि मूवी में आप क्या अश्लीलता दिखा रहे हैं, हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है। हमारी आपत्ति भगवा रंग को लेकर है। अश्लील गाने में भगवा रंग का उपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्म बैन करें या फिर गाना हटाएं, वरना संत समाज उग्र आंदोलन करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का प्रदर्शन हरगिज नहीं होने दिया जाएगा।

अखिल भारतीय संत समिति मप्र के प्रवक्ता महंत अनिलानंद उदासीन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इसे लेकर बुधवार को संतों की भोपाल में बड़ी मीटिंग भी आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि फिल्म पठान में हमारे भगवा रंग का अपमान किया गया है। इस रंग को पहनकर अश्लीलता फैलाई गई है। जिस प्रकार का फिल्मांकन भगवा रंग पहनकर किया गया और इस रंग को ‘बेशर्म रंग’ की संज्ञा दी गई है, यह गलत है। बुधवार को साधु-संतों ने इसे लेकर मीटिंग की और चेतावनी दी। इस मौके पर महंत हरिरामदास जी, महंत देव गिरी जी आदि संत मौजूद थे। महंत ने कहा कि यह रंग साधु-संतों का रंग है, त्याग तपस्या का रंग है। यह रंग भगवान के मंदिरों पर लहराने वाले ध्वज का रंग है। इस रंग को देखकर हर सनातन धर्मी प्रणाम करता है और इस रंग के बारे में इस प्रकार का फिल्मांकन संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञात हो, पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज होना है। एक महीने पहले इसका टीजर आया था। हाल ही में इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज हुआ है। इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी दिख रही है। इसी बात को लेकर मूवी का विरोध हो रहा है।

एमपी की किसी भी टॉकीज में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देने की चेतावनी

संत समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस फिल्म में से यह गाने को पूर्ण रूप से हटाने तथा सीएम और गृहमंत्री से प्रदेश की किसी भी टॉकीज में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देने की मांग की गई। साथ ही ये चेतावनी दी गई कि अगर इस प्रकार से हमारे धारण करने वाले गेरुआ भगवा रंग को अपमानित किया गया तो साधु-संत सड़कों पर आकर इसका जवाब देंगे। संतों ने फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, एक्टर को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म को किसी भी प्रकार से जो अपमानित करने का प्रयास करेगा, उसे साधु-संत और सनातन धर्म कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही बैठक में अखिल भारतीय संत समिति ने सभी सनातनियों से फिल्म के बहिष्कार का निवेदन भी किया।

साधु-संतों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे

वहीं, संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि संस्कृति बचाओ मंच शुरू से ही पठान फिल्म का विरोध करता आया है। गृहमंत्री ने भी फिल्म के गाने को लेकर आपत्ति जताई है, हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टरों को भी चेतावनी दी है कि मध्यप्रदेश में फिल्म का प्रसारण न हो, अन्यथा सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इन सभी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की।

Back to top button