राजस्थान

एक दूसरे को 12 बजते ही कहा- हैप्पी न्यू ईयर, नए साल का पूरे रात ऐसे मनाया जश्न ….

जयपुर। इस साल पर्यटकों का जबरदस्त बूम चित्तौड़गढ़ आया है। देश के कोने कोने से सैलानी आए है। कोरोना के बाद इस साल रिकॉर्ड तोड पर्यटक चित्तौड़ आ रहे है। इनमें विदेशी सैलानियों की आवक कम है लेकिन देसी सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है। पिछले एक-दो दिनों से शहर के लगभग सभी होटल हाउस फुल हो गए। यहां के बड़े से छोटे सभी होटल्स फुल हो गए। सुबह से लेकर देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी हुई है। इसी के साथ कई होटल्स डीजे नाइट्स और अलग अलग प्रोग्राम्स का आयोजन किया है।

हैप्पी न्यू ईयर और वेलकम 2023 की गूंज हर जगह सुनी जा सकती थी। 12 बजने के साथ ही चारों तरफ लगभग एक घंटे तक आतिशबाजी होती रही। युवा पूरी रात नए साल का जश्न मनाते रहे। बीते दो साल में कोविड ने सबको घर तक सिमट कर रख दिया था। इस बार बंदिशे नहीं होने के कारण लोग खुल कर एंजॉय करते दिखे। फिल्मी गानों पर लोग थिरकते हुए नजर आ रहे है। नए साल का काउंट डाउन शुरू होते ही युवाओं में जबरदस्त जोश देखा गया। सभी ने खुले दिल से न्यू ईयर का स्वागत किया और एक दूसरे को बधाईयां दी।

शहर के प्रमुख और बड़े होटलों में पहले से ही न्यू ईयर पार्टियों के आयोजनों की पहले से बुकिंग हो चुकी थी। पार्टियों में डांस के साथ-साथ अन्य इवेंट आयोजित किए गए। रात 12 बजते ही आतिशबाजी की गई और लोगों ने एक-दूजे को शुभकामनाएं दी। चित्तौड़गढ़ में रात न्यू ईयर के जश्न की धूम रही। कड़ाके की ठंड से बेखौफ शहर वासियों के साथ देशभर से आए पर्यटकों ने डीजे की धुनों पर डांस करते रहे। कस्बे की होटलों और पास के गांवों में संचालित रिसोर्टों में विशेष सजावट के बीच डिनर, म्यूजिक और डांस पार्टियां हुई। ज्यों-ज्यों रात ढल रही पार्टियों की रौनक बढ़ रही है। रात के बारह बजते ही हैप्पी न्यू ईयर गूंज उठा।

मांडफिया स्थित सांवलिया कृष्णधाम को रोशनी से सजाया गया। पूरा मंदिर दुल्हन सा जगमगा उठा। रात के 12 बजे भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की। देर रात तक भक्तजने वही दर्शन के लिए डटे रहे। न्यू ईयर में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। दर्शन के लिए 3 दिन पहले से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। वहीं, अलसुबह से ही यहां लंबी लाइन लग गई। लोग अपने साल की शुरुआत सांवलिया सेठ के दर्शन से करना चाहते है।

Back to top button