मध्य प्रदेश

‘’महाकाल लोक’ के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी सड़क से आएंगे इंदौर, जोर-शोर से शुरू हुई तैयारियां ….

भोपाल. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आएंगे. पीएम के कार्यक्रम के मुताबिक उज्जैन में 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से इंदौर आएंगे.

दरअसल उज्जैन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर रात में उज्जैन से उड़ान नहीं भर सकता. इसलिए वे उज्जैन से इंदौर तक सड़क मार्ग से आएंगे. इसके लिए इंदौर नगर निगम और इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी जमकर तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सुपर कॉरिडोर के रास्ते से इंदौर पहुंचेगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में दिवाली जैसा उत्सव मनाने की तैयारियां की जा रही हैं, इस मौके पर मध्य प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा मंदिरों में दीपक जलाएं जाएंगे, जिससे पूरे प्रदेश में दिवाली जैसा उत्सव रहेगा. महाकाल लोक की भव्यता तो देखते ही बनेगी. इसके लिए उज्जैन में जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के पहले उज्जैन-इंदौर फोर लाइन की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसके साथ ही डिवाइडर की रंगाई-पुताई और सर्विस रोड के आसपास की जगहों को साफ किया जा रहा है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंदौर से उज्जैन तक की सड़कों की साफ-सफाई की जा रही है. वहीं, उज्जैन में प्रवेश के ठीक पहले बने विशाल गेट से लगाकर महाकाल लोक तक की सड़कों को ऑटोमेटिक सफाई मशीनों से साफ किया जा रहा है. इंदौर से 30 से अधिक मशीनें उज्जैन पहुंची हैं. इंदौर की शौचालय साफ करने की मशीन अभी उज्जैन की सड़कों को सफाई करती दिखाई दे रही है.

सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो का काम भी जोरों शोरों से चल रहा है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बीच मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भी संकेत दिए गए हैं कि वह इस तरह का काम भी रोक लें, जिससे की धूल उड़ती हो. सुपर कॉरिडोर पर इंदौर विकास प्राधिकरण ने 500 से ज्यादा सोडियम लैम्प हटाकर एलईडी लगाई है. पूरे मार्ग पर दूधिया रोशनी नजर आएगी.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रमुख रूप से जिम्मेदारी निभा रहे शिवराज सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम का हेलीकॉप्टर शाम 5 बजे लैंड करेगा। पीएम के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएम मोदी सबसे पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे। महाकाल लोक का उद्घाटन करने के बाद पीएम साधु संतों से भी मुलाकात करेंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश के प्रमुख साधु संत उज्जैन पहुंच रहे हैं। 11 अक्टूबर को पीएम उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड में आम सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से इंदौर जाएंगे।

मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इसे लेकर यह भी कहा जा रहा है कि उज्जैन के विकास को मध्यप्रदेश के सामने मॉडल के रूप में रखा जाएगा। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया, पीएम मोदी के नेतृत्व में केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम, वाराणसी सहित देश के कई धार्मिक नगरों में ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए हैं।

पीएम गर्भ गृह में पूजा तो करेंगे, लेकिन भगवान महाकाल का जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। पंडित राम गुरु के मुताबिक शाम 5 बजे के बाद मंदिर में जल, दूध, दही नहीं चढ़ाया जाता है। इसी वजह से शाम 5 बजे के बाद आने वाले श्रद्धालु जलाभिषेक नहीं कर सकते हैं। यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।

Back to top button