देश

कैबिनेट ने लिया अहम फैसला, बैसाखी के एक दिन पहले किसानों को बांटे जाएंगे चेक…

चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चंडीगढ़ में आज पंजाब कैबिनेट की बैठक की गई. कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी.

कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि सीएम मान द्वारा पंजाब में खराब हुई फसल को लेकर किसानों को बैसाखी से एक दिन पहले मुआवजे के चेक बांटे जाएंगे. 13 अप्रैल को अबोहर में किसानों को चेक देने के लिए बड़े स्तर प्रोग्राम किया जाएगा. इस दौरान किसानों को चेक दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जब सीएम अबोहर जाएंगे, उससे पहले ही पहले किसानों के खातों में मुआवजा राशि आ जाएगी. कृषि मंत्री धालीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे सरकार के पास गिरदावरी की रिपोर्ट आएगी वैसे-वैसे ही किसानों के खातों में चेक डाल दिए जाएंगे. कैबिनेट मीटिंग में एक और फैसला लिया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार को लिखा है कि इस मौके पर किसानों का हाथ पकड़ना चाहिए. जैसे पंजाब में वह किसानों के हित के लिए आगे आए हैं, वैसे केंद्र सरकार को भी करना चाहिए. गेहूं की खरीद के समय किसानों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए.

इस दौरान पंजाब के हालातों और बेमौसमी बारिश से किसानों की खराब हुई फसल को लेकर चर्चा की गई. धालीवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसानों के हितों के लिए फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान किसानों के साथ खड़े हैं. सरकार पंजाब की खेती को बचाना चाहती है. वह किसानों की ढाल बनकर खड़े हैं. पंजाब की खेती को पीछे नहीं जाने दिया जाएगा. मान सरकार के नेतृत्व में हर गिरदावरी का मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है. अगर फिर भी कोई गड़बड़ी हो रही है तो वह उनके साथ या अधिकारियों के साथ संपर्क करें.

धालीवाल ने कहा कि सीएम मान ने कल ही उच्च स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगाई थी. खराब हुई फसलों को लेकर गिरदावरी की निगरानी के आदेश दिए थे. सभी अफसरों को जो भी जिले अलॉट किए गए, वहां पारदर्शिता के साथ मौके पर फसलों की गिरदावरी की जाएगी. धालीवाल ने कहा कि 2-3 दिनों में गिरदावरी का काम पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री का कहना है कि जब जख्म तभी मलहम लगाने का फायदा है.

Back to top button