लखनऊ/उत्तरप्रदेश

ABVP के छात्र नेताओं ने की पुलिस और कुलपति की जमकर की पिटाई, कई घंटे तक चला हंगामा, बेबस दिखी पुलिस…

लखनऊ। गोरखपुर विश्वविद्यालय में ABVP के छात्र नेताओं ने कुलपति की पिटाई कर दी. जब कुलपति ने पुलिस बुलाई तो उसकी भी पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि फीस में बढ़ाेतरी और अन्य मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से आंदोलन चल रहा है.

शुक्रवार को भी छात्र धरने पर थे. सुबह 10 बजे एबीवीपी से जुड़े लोग भी आए और धरने पर बैठ गए. करीब डेढ़ घंटे तक अपने मुखिया (कुलपति) को बुलाने पर छात्र अड़े थे. इस बीच  कुलपति छात्रों से बात किए बगैर सीधे अपने कार्यालय की ओर चले गए. इस पर छात्रों का गुस्सा भड़का, मगर कुछ लोगों ने समझाया और एक बार फिर छात्र वहां से उठकर कुलपति कार्यालय के नीचे धरने पर बैठ गए. छात्रों ने एक बार फिर मांगों को दोहराया. कुलपति कार्यालय से निकलकर सीधे गाड़ी की ओर जाना चाहते थे. उनका रुख देखकर छात्र भड़क गए और सारी हदें पार कर दीं. ABVP के छात्रों ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी.

दोपहर 3.30 बजे कुलपति ने खुद निकलने से पहले पुलिस बुला ली थी. पहले एक गाड़ी पहुंची थी फिर सीओ आ गए और देखते ही देखते परिसर में पुलिसवालों की भीड़ लग गई. एबीवीपी के छात्रों ने कुलपति और पुलिस की पिटाई कर दी. बता दें कि पिछले करीब एक महीने से विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्र संगठन ABVP के बीच रस्साकशी चल रही है. इसकी शुरुआत 26 जून को ही हो गई थी. छात्रों की फीस वृद्धि और परीक्षा परिणाम घोषित करने जैसे छात्रहित के मुद्दों को लेकर प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति कार्यालय के पास छात्र पहुंचे थे.

Back to top button