मध्य प्रदेश

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की वैधानिक मांगें अविलंब पूरी की जाएं : कमलनाथ

भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगें अविलंब पूरी करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ ने उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश में हज़ारों संविदा स्वास्थ्य कर्मी 20 दिन से हड़ताल पर हैं। कोरोना माहमारी के दौरान सरकार इन्हें कोरोना योद्धा बता रही थी और आज ये अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है ऐसे में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। कांग्रेस पार्टी मानवीय और नैतिक आधार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की वाजिब मांगों का समर्थन करती है। मैं मुख्यमंत्री और सरकार से अनुरोध करता हूं कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की वैधानिक मांगों को अविलंब मानें ताकि उनके साथ न्याय हो सके और राज्य में पहले से बदहाल स्वास्थ्य संरचना ध्वस्त होने से बच जाये।

Back to top button