छत्तीसगढ़बिलासपुर

ठेकेदारों का सिटी प्रोजेक्ट पर अड़ंगा स्मार्ट, सड़क पर उतरे एमडी, सभी कामों की मांगी गुणवत्ता टेस्टिंग रिपोर्ट, दी चेतावनी …

बिलासपुर । स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर में शासकीय मल्टीपरपज स्कूल परिसर में मिनी स्टेडियम-स्पोर्टस कांप्लेक्स, इनडोर गेम्स समेत अन्य सुविधाओं के लिए दो बिल्डिंग भी बनाया जा रहा है। इसी तरह तारबाहर से गांधी चौक तक बनाएं जा रहे दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ और नाला का भी निर्माण चल रहा है। बिलासा देवी कन्या महाविद्यालय परिसर में भी स्मार्ट सिटी के तहत महिलाओं के लिए पिंक स्टेडियम बनाया जा रहा है। इसके साथ ही मल्टीएक्टीविटी हॉल, स्टेज और जतिया तालाब के पुनर्विकास जैसे करोड़ों रुपए का काम चल रहा है।

बिलासपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में अफसरों और ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। इससे नाराज स्मार्ट सिटी के एमडी कुणाल दुदावत ने सभी कार्यों की गुणवत्ता टेस्टिंग रिपोर्ट मांगी है। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी कार्यों का जायजा भी लिया और ठेकेदारों को तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने की चेतावनी दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी में अभी करोड़ों रुपए का काम बाकी है, टाइम लिमिट में काम नहीं हुआ तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्वीकृत और शुरू किए गए इन सभी कार्यों को जून 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वैसे भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्यकाल भी जून 2023 तक है। बिलासपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम बहुत धीमे गति से चल रहा है। जिन कार्यों का टेंडर हो चुका है और काम चल रहा है, उसमें भी ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण तय समय में काम पूरा होने में संदेह है।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी कुणाल ने गुरुवार को प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सभी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय मल्टीपरपज स्कूल परिसर में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम-स्पोर्टस कांप्लेक्स का जायजा लिया और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ग्राउंड का काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। योजना के तहत इनडोर गेम्स समेत अन्य सुविधाओं के लिए दो बिल्डिंग भी बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस काम को मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मैदान में लगने वाले फ्लड लाइट और स्ट्रीट लाइट के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एमडी कुणाल दुदावत ने तारबाहर से गांधी चौक तक बनाएं जा रहे दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ और नाला निर्माण का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने बिलासा देवी कन्या महाविद्यालय परिसर में महिलाओं के लिए बन रहे पिंक स्टेडियम का भी जायजा लिया। इस दौरान निर्माणाधीन मल्टीएक्टीविटी हॉल और स्टेज के काम को भी देखा। यहां मैदान समतलीकरण का काम जारी है, जिसे जल्द पूरा कर सर्वसुविधायुक्त मैदान के रूप में विकसित करने के कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जतिया तालाब पुनर्विकास कार्य को भी देखा। निरीक्षण के दौरान एमडी कुणाल दुदावत ने उपस्थित अधिकारियों और ठेका कंपनी को निर्देश देते हुए कहा की स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट समय सीमा के भीतर पूरा हो इसके लिए लक्ष्य बनाकर काम करें, गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाएं।

Back to top button