मध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने देशभर के 71 हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, वर्चुअली जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी बोले- दुनिया भारत को एक ब्राइट स्पॉट के रूप में देख रही

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- पिछली सरकारों में युवाओं को रोजगार के लिए रिज्यूम लेकर भटकना पड़ता था

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक समारोह में देशभर के 71 हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। समन्वय भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। पीएम ने कहा कि आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है। आप सभी युवाओं को, आपके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है, उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं। इस अवसर पर पीएम ने सभी को वैसाखी की बधाई भी दी।

उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुकी है। पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। बावजूद इसके, दुनिया भारत को एक ब्राइट स्पॉट के रूप में देख रही है। एक समय था जब भारत रीएक्टिव अप्रोच (प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण) के साथ काम करता था। 2014 के बाद से भारत ने प्रोएक्टिव अप्रोच (सक्रिय दृष्टिकोण) अपनाई है। इसका नतीजा यह हुआ कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक रोजगार और स्वरोजगार के वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सिंधिया बोले- पीएम ने ठाना है आने वाले सालों में 10 लाख रोजगार का सृजन होगा

केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में पिछली सरकारों में युवाओं को रोजगार के लिए रिज्यूम लेकर यहां-वहां भटकना पड़ता था। आज कोई देश विश्वपटल पर उजागर होता है, तो मानव संसाधन की कार्यकुशलता पर उजागर होता है। उसकी क्षमताएं हमारे युवाओं में हैं। पीएम ने स्टार्टअप इंडिया की योजना की शुरुआत की। आज भारत में 84212 स्टार्टअप हो चुके हैं। 2013-14 में एक ही यूनिकॉर्न था आज यूरोप, अमेरिका से चार गुना ज्यादा यूनिकॉर्न भारत में हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने ठाना है कि आने वाले सालों में 10 लाख रोजगारों का सृजन किया जाएगा।

Back to top button