मध्य प्रदेश

ढाई साल से एक भी अपील का निराकरण नहीं, देश में 7 लाख तो इंदौर में 30 हजार मामले पेंडिंग

भोपाल। खंडवा के प्रवीण राठौर ने आयकर विभाग द्वारा अपील का निराकरण नहीं करने की शिकायत की है यह अकेला मामला नहीं है देशभर में ऐसे कुल करीब सात लाख आयकर अपीलें हैं जो पेंडिंग है। इंदौर संभाग में ही 30 हजार अपीलों का निराकरण बाकी है। दरअसल सितंबर 2020 के बाद पूरे देश में आयकर की किसी भी अपील का निराकरण नहीं किया गया सरकार द्वारा लागू नए सिस्टम से अधिकारियों की नाराजगी भी इसकी एक वजह है।
2016 में हुए नोटबंदी के दौर में बैंक खातों में नकद जमा को आय मानते हुए आयकर ने लाखों नोटिस जारी किए थे। इन नोटिसों पर करदाताओं को जवाब और अपील करने का अधिकार है 2019 के बाद ऐसे ज्यादातर नोटिस जारी हुए। 2020 में सरकार ने आयकर में फेसलैस अपील सिस्टम लागू कर दिया यानी अपीलों की सुनवाई पूरी तरह आनलाइन होगी। कम्प्यूटर द्वारा ही प्रकरण अधिकारियों को आवंटित होते आनलाइन ही जवाब लिए जाते और आनलाइन ही सुनवाई कर फैसला दिया जाता। अधिकारियों के हस्तक्षेप को खत्म करने और भ्रष्टाचार रोकने के सरकार के इस कदम का विभाग के अधिकारियों ने विरोध किया है। अधिकारियों के अड़ंगा लगाने के चलते प्रकरणों की सुनवाई में विलंब हो रहा है।

Back to top button