नई दिल्ली

‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले मंत्री रामदास ने लगवाई कोरोना वैक्सीन …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इस बीच आज ‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के मुंबई में जेजे हॉस्पिटल में अपनी पत्नी सीमा अठावले के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है।

कोरोना के शुरुआती दिनों मे मंत्री रामदास अठावले का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो कोरोना को देश के भगाने के लिए कुछ लोगों के साथ ‘गो कोरोना गो’ का नारा लगाते हुए नजर आए थे। अठावले के इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने जमकर उनकी आलोचना की थी, वहीं सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स भी बने थे। आज भी अठावले का कोरोना को लेकर दिया यह नारा गाहे-बगाहे कोरोना की बात आने पर चर्चा में आ ही जाता है।

खास बात यह है कि ‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस दौरान उन्हें इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था।

वैक्सीन लेने के अलावा केंद्रीय मंत्री अठावले ने बंगाल में ममता बनर्जी पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी पर हमला करने की हिम्मत किसी में नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में बीजपी की सरकार आएगी क्योंकि लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। हमारी पार्टी वहां 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन बाकी सभी सीटों पर हम बीजेपी का समर्थन करेंगे।

इससे अलग आपको बता दें कि देश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में कई विशेषज्ञों का कहना है कि यह महामारी की दूसरी लहर भी हो सकती है। बीते 24 घंटे में देश में 23 हजार से अधिक कोरोना ममाले सामने आए है, जिनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं। वहीं बीते पांच में देश में लगभग 1 लाख नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जो कोरोना के बढ़ते रफ्तार की ओर इशारा कर रहे हैं।

Back to top button