मध्य प्रदेश

लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पावती और फ़ौती नामांतरण के एवज में मांगी थी घूस

इंदौर। प्रदेश में सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार ने अपनी जड़े काफी गहरी जमा रखी है। इसको लेकर लोकायुक्त विभाग सतत कार्यरत हैं। इसी कड़ी में इंदौर जिले की सांवेर तहसील के कछालिया ग्राम के एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार  दीपक पिता शंकर लाल पटेल ग्राम  कछालिया तह साँवेर ने अपनी शिकायत में कहा था कि विष्णु पटेल पटवारी ने उनसे पावती बनवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। आवेदक के अनुसार उसके पिताजी  तीन भाई शंकरलाल, अम्बाराम व लीलाधर हैं, जिनकी संयुक्त खाते की ज़मीन है। लीलाधर जी का स्वर्गवास हो जाने से उसे फ़ौतीनामंतरण तथा नई पावती बनवाना था जिसके लिए हल्का पटवारी विष्णु पटेल द्वारा 24000 रुपये की रिश्वत राशि की माँग की जा रही थी। फरियादी ने इसकी शिक़ायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की, जिसका सत्यापन कराया गया जिसमें बातचीत के दौरान 22,000 रुपये दो किस्तों में लेनदेन तय हुआ प्रथम किस्त के रूप में 10,000 रुपये लेते हुए आरोपी पटवारी विष्णु पटेल को रंगे हाथ ट्रैप किया गया। आरोपी विष्णु पटेल के विरुद्ध धारा 7 भिन्न का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही अभी जारी है।

Back to top button