मध्य प्रदेश

एमपी में डाक अधीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते दबोचा, इस काम के मांगे थे 60 हजार …

गुना. एक तरफ तो मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के तमाम दावे किये जा रहे हैं। इसे लेकर लोकायुक्त टीम द्वारा लगातार घूसखोरी के मामले पकड़ भी रही है। लेकिन, सरकार और लोकायुक्त की तमाम सख्तियों बाद भी घूसखोर लोगों से काम के नाम पर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।

आलम ये है कि, दफ्तरों में घूसखोर अधिकारी और कर्मचारी बेखौफ होकर लूट रहे हैं। भ्रष्टाचार के ऐसे मामले एक के बाद एक सामने आते रहते हैं। ताजा मामला सूबे के गुना से सामने आया है। यहां मध्य प्रदेश लोकायुक्त टीम ने कैंद्र सरकार के अधिकारी डाक अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार गुना डाक विभाग में पदस्थ मुख्य डाक अधीक्षक बीएस मालवीय ने सहायक के अटैचमेंट के नाम पर 60 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद अशोक नगर के रहने वाले फरियादी इंद्राभन यादव ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को दी।

इंद्राभन यादव की शिकायत के आधार पर ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने मुख्य अधीक्षक बीएस मालवीय के घर छापामार कार्रवाई की और डाक अधीक्षक को 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button