मध्य प्रदेश

पानी की जगह हेंडपंप से निकल रही शराब, पुलिस भी रह गई दंग, वीडियो हुआ वायरल …

भोपाल। गांव में कंजर समुदाय के लोगों के अवैध शराब बनाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. भारी पुलिस फोर्स इन गांव में पहुंचा और अवैध शराब बनाने के ठिकानों दबिश दी. इस दौरान जहां पर कई जगह शराब बनाने की सामग्रियां मिली। ग्राम भानपुरा में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 16 हजार लीटर लाहन ड्रमों में भरा हुआ मिला. इसे टीम ने नष्ट कर दिया. कई भट्टियां, पानी की टंकी सहित अन्य सामान भी नष्ट किया गया. छापा पड़ते ही आरोपी भाग निकले. सबके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

यह अजब वाकया गुना जिले का है. चांचौडा थाना क्षेत्र के राघौगढ के ग्राम साकोन्या गांव में एक हैंडपंप पानी की जगह शराब उगल रहा है. इसका पता तब चला, जब गांव में पुलिस ने दबिश दी. पुलिस टीम अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी. उसने इन गांव में जब छापा मारकर खोजबीन शुरू की तो भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन मिला. उसी दौरान उसने जब पानी पीने के लिए एक हैंडपंप चलाया तो उसमें से शराब निकलने लगी. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मुख्यमंत्री और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुना में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने नशे के अवैध कारोबारियों की कुण्डलियां खंगाली और छापे शुरू किए. साथ ही होटल ढाबा दुकान पर भी तलाशी ली. भानपुरा और साकोन्या गांव में अवैध शराब पुलिस ने करीबन 5.50 लाख रुपये कीमत का लहान और शराब बनाने के विभिन्न उपकरण जब्त किए. हाथमट्टी की बनी करीबन 1,50,000 रुपये की 1430 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद कर दोनों ही थानों में अवैध शराब बनाने वाले कुल 108 प्रकरण दर्ज किये गये हैं.

इन गांव में कंजर समुदाय के लोगों के अवैध शराब बनाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. भारी पुलिस फोर्स इन गांव में पहुंचा और अवैध शराब बनाने के ठिकानों दबिश दी. इस दौरान जहां पर कई जगह शराब बनाने की सामग्रियां मिली। ग्राम भानपुरा में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 16 हजार लीटर लाहन ड्रमों में भरा हुआ मिला. इसे टीम ने नष्ट कर दिया. कई भट्टियां, पानी की टंकी सहित अन्य सामान भी नष्ट किया गया. छापा पड़ते ही आरोपी भाग निकले. सबके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Back to top button