धर्म

पंचांग से जानें आज के शुभ मुहूर्त, न करें यह काम…

17 दिसंबर, शुक्रवार, 26 मार्गशीर्ष (सौर) शक 1943, 3 पौष मास प्रविष्टे 2078, 12 जमादि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1443, मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी अहोरात्र (दिन-रात), कृत्तिका नक्षत्र प्रात: 10.40 बजे तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र, सिद्ध योग प्रात: 8.13 बजे तक तदनंतर साध्य योग, गर करण, चंद्रमा वृष राशि में (दिन-रात)।

पिशाच मोचन चतुर्दशी। काशी में पिशाच मोचन पर पार्वण श्राद्ध करने से पिशाच योनि से मुक्ति मिलती है। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। सुबह 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्।

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 7:08 AM
सूर्यास्त – 5:27 PM
चन्द्रोदय – 4:05 PM
चन्द्रास्त – 06:18 AM, 18 दिसंबर

आज के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 05:18 ए एम से 06:13 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:57 ए एम से 12:38 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:01 पी एम से 02:42 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:17 पी एम से 05:41 पी एम
अमृत काल- 07:58 ए एम से 09:47 ए एम
निशिता मुहूर्त- 11:50 पी एम से 12:45 ए एम, दिसम्बर 18
रवि योग- 10:41 ए एम से 07:08 ए एम, दिसम्बर 18
आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 11:00 ए एम से 12:17 पी एम
यमगण्ड- 02:52 पी एम से 04:10 पी एम
आडल योग- 10:41 ए एम से 07:08 ए एम, दिसम्बर 18
विडाल योग- 07:08 ए एम से 10:41 ए एम
गुलिक काल- 08:25 ए एम से 09:42 ए एम
दुर्मुहूर्त- 09:11 ए एम से 09:53 ए एम
वर्ज्य- 04:46 ए एम, दिसम्बर 18 से 06:35 ए एम, दिसम्बर 18, 12:38 पी एम से 01:19 पी एम
बाण- मृत्यु – 03:10 ए एम, दिसम्बर 18 तक
अग्नि – 03:10 ए एम, दिसम्बर 18 से पूर्ण रात्रि तक

 

Back to top button