छत्तीसगढ़

वायरल खबर पर ध्यान ना दें …धमतरी में नहीं मिला कोरोना मरीज …जिला प्रशासन ने किया था मॉकड्रिल

धमतरी। जिला मुख्यालय को लेकर वायरल हुई खबर जिसमें कि यह बताया जा रहा था कि एक कोविड संक्रमण मिला है। दरअसल वह जिला प्रशासन का मॉकड्रिल था। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह जिला प्रशासन का मॉकड्रिल था। इस मॉकड्रिल के पीछे जिला प्रशासन का कहना है कि वह जान सकें कि यदि वाकई में ऐसी कोई स्थिति बनती है तो स्वास्थ्य अमले से लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां कितनी पूरी हैं।

कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि हम ये स्पष्ट कर दें कोई कोविड संक्रामक धमतरी में नहीं है। जिला प्रशासन मॉकड्रिल कर रहा था, हम सुनिश्चित होना चाहते थे कि यदि कोई कोविड का केस आता है तो हम पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है, हमने अपनी तैयारियों जिसे कि मॉकड्रिल में इस्तेमाल किया गया है। उसकी वीडियोग्राफी भी की है, हम उसे स्वास्थ्य सचिव को भी भेजेंगे। हालांकि, इस तमाम घटनाक्रम के बीच शुरुआत में खुद सीएमओ ने भी कहा था कि धमतरी में एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है। तब उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि यह कोई मॉकड्रिल है।

Back to top button