दुनिया

सदन 26 मार्च तक स्थगित : कमलनाथ बोले- भाजपा के पास बहुमत तो अविश्वास प्रस्ताव लाए

भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी उठापटक के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते सत्र स्थगित किया गया है। जबकि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट करना था तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के तुरंत बाद सत्र को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया।

भाजपा नेताओं ने अपने विधायकों की परेड राज्यपाल लालजी टंडन के पास करवाई। अभी-अभी प्राप्त सूचना के अनुसार शिवराज सिंह चौहान सभी विधायकों को बस में भरकर राजभवन लेकर पहुंचे फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं।

बीजेपी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

फ्लोर टेस्ट को लेकर भाजपा अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और उसकी याचना पर सम्भवतः कल सुनवाई होगी। इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राज्यपाल से मिलकर राजभवन से लौटे हैं।

राज्यपाल को ज्ञापन

शिवराज सिंह चौहान, नवरोत्तम मिश्रा व गोपाल भार्गव सहित सभी भाजपा विधायकों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन। राज्यपाल लालाजी टंडन ने कहा कि जो नियम होगा मैं कार्यवाही तुरंत करूंगा।

Back to top button