मध्य प्रदेश

दीपावली पर स्वास्थ्य विभाग का ऑफर : टीबी का मरीज लाओ, 50 हजार तक का इनाम ले जाओ …

भोपाल। इन दिनों दीपावली पर्व के चलते बाजार में तरह-तरह के ऑफर्स की भरमार है, कहीं कीमतों में भारी छूट दी जा रही है तो कहीं एक के साथ एक फ्री का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर छोटे-बड़े दुकानदार तक ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं। बाजार में छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक हर जगह धमाका ऑफर के पोस्टर सजे हुए हैं। इन सबके बीच, लेकिन इनसे हटकर एक ऐसा ऑफर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह ऑफर किसी कंपनी, शोरूम या दुकानदार द्वारा नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के एक सरकारी अस्पताल द्वारा दिया जा रहा है।

यह अनोखा ऑफर मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे द्वारा शुरू की गई इस स्कीम के तहत टीबी के मरीज को अस्पताल लाने वाला व्यक्ति इनाम के तौर पर टिफिन, मिक्सर-ग्राइंडर, मोबाइल और सोने-चांदी का सिक्का अथवा 500 से लेकर 50 हजार रुपए तक का नकद इनाम भी प्राप्त कर सकता है। इसमें शर्त यह है कि टीबी का मरीज नया हो, जिसका अभी तक इलाज ना हुआ हो। इस ऑफर के तहत मरीजों की संख्या पर इनाम की राशि या सामान मिलना तय है। दीपावली पर जब हर तरफ बाजार में कंपनियां नए।नए ऑफऱ लेकर आई हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ए पहल जनता के हित में और अपने आप में सराहनीय है। धनतेरस पर हम धनवंतरि की पूजा तो करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में सेहत को नजरअंदाज करते हैं।

चिकित्सा विभाग के इस ऑफर के बारे में आगर मालवा के डॉक्टर जेएस मालवीय ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने की योजना है। इसी को लेकर आगर मालवा जिला चिकित्सा विभाग ‘राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम’ के तहत 24 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक टीबी नियंत्रण महा अभियान चला रहा है। इसके लिए टीबी के मरीज लाओ और इनाम पाओ योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा टीबी के मरीजों को ठीक किया जा सकेगा।

Back to top button