छत्तीसगढ़रायपुर

खुशियां बदली मातम में, नाचने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे व बैट से पीट-पीट कर बाराती की हत्या ….

रायपुर। सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि बसना क्षेत्र ग्राम लमकेनी निवासी आशीष साहू की बारात सरायपाली थानाक्षेत्र के ग्राम छिबर्रा गांव आई थी। शादी कार्यक्रम के दौरान बारात में आए लोग नाच रहे थे, तभी गांव के 3 युवकों अपेश जाल, हरेश प्रधान और जितेंद्र प्रधान वहां पहुंचे। युवकों का बारात आए राजकुमार सिदार के साथ नाचने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद गहराया और मारपीट शुरू हो गई। युवकों ने शादी घर में हंगामा मचाते हुए राजकुमार सिदार को बैट, लाठी और डंडों से पीटना शुरू किया। सिर पर वार करने की वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। 

महासमुंद जिले के एक गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में एक बाराती की हत्या कर दी गई। 3 युवकों ने विवाद किया और बैट, लाठी व डंडे से पीट-पीटकर बाराती को मार डाला। शादी वाले घर में हिंसा से पूरा परिवार सहम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 आरापियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी फरार है। घटना सरायपाली थाना क्षेत्र के छिबर्रा गांव की है।

शादी वाले घर में हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। ग्रामीणों व घर के लोगों ने सरायपाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हमला करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। सरायपाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Back to top button