छत्तीसगढ़बिलासपुर

खमतराई व सोनगंगा कॉलोनी में 9 एकड़ में सीसी रोड और बाउंड्री ढहाई, मंगला में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर होगी एफआईआर …

बिलासपुर । भूमाफिया टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से लेआउट पास कराए बगैर ही कच्ची प्लाटिंग कर कॉलोनियां बना रहे हैं। निगम अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई तो करती है, लेकिन भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। निगम आयुक्त के निर्देश पर भवन शाखा और अतिक्रमण निवारण दस्ता की टीम ने खमतराई और सोनगंगा कॉलोनी में 9 एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए सीसी राेड और बाउंड्रीवॉल को ढहाई। निगम ने मंगला दीनदयाल कॉलोनी के पास कच्ची प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं पर एफआईआर कराने तहसीलदार को चिट्‌ठी लिखी है।

भूमाफिया शहर में अवैध प्लाटिंग का कारोबार जोर-शोर से कर रहे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। निगम ने खमतराई में 8 एकड़ और सोनगंगा कॉलोनी में 1 एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर बनी सीसी रोड और बाउंड्रीवॉल को ढहाई। मंगला में अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं पर एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।

ये हैं खसरा नंबर, जहां अवैध प्लॉटिंग पर अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई की है

बैमा नगोई रोड में खसरा नंबर 83/1,83/2, 83/3,83/4, 144/2, 94/30, 141/1, 142/1 , 144/1, 235/2, 236/1, 236/2, 237, 238, 239/1,239/2,,84/1,84/2,84/3 74/1,73/1 क , 73/1 ख,73/1 ग,230/1, 228/1,229/1,89/1, 89/2, 228/2,229/2, 94/125 ,94/117 94/34, 94/39,94/45 ,94/37 में लगभग 8 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिस पर कारवाई की गई। इन जमीनों के मालिक क्रमश: मायाराम गोड़, असीम केशकर, नरसिंह पटेल, शिवा चोपड़ा, ज्ञानेश्वर रामटेके, रामचरन रात्रे, रूक्मणी बाई, राधेश्याम, सीता पटेल, संगीता अग्रवाल, अनिता साहू, जगमोहन, गणेश, बजरंग साहू, गोविंद साहू, महेंद्र कुमार पटेल, झुमुकलाल , विकास सोनीभूमि, राचरण धुरी, शबनम हुसैन, सीता पटेल , हरिओम साहू, नीरज सोनी, शोक,कुमार, रामस्वरूप, श्रीधर आनंद कुमार हैं।

सोनगंगा कॉलोनी में सतानंद पटेल पिता नीलांबर पटेल, विजय पटेल पिता विद्यानंद पटेल द्वारा खसरा नंबर 124/1, 124/2, 124/3 रकबा क्रमश: 0.690, 0.169, 0.2720 यानी कुल 1 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। भूमाफिया निगम की स्वीकृति बगैर यहां सीसी रोड और नाली बना लिए थे, जिसे तोड़ा गया।

मंगला में खसरा नंबर 386/1, 387/1, 390/1, 393/1, 43/1, 50, 392/1 रकबा क्रमश: 0.0212, 0.0290, 0.2741, 0.1185, 0.9768 हेक्टेयर हैं। इन जमीन भुवनेश्वर वर्मा, घनश्याम श्रीवास्तव, हर्ष कश्यप, रोहित कश्यप, रश्मि कश्यप, जय कश्यप, शिव कुमार, मैकूलाल, कमला बाई, बाबूलाल और राधेश्याम के नाम पर हैं, लेकिन प्लाटिंग करने वाले कोई और है।

139 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां

निगम में 139 से अधिक अवैध कॉलोनियां हैं। भूमाफियाओं के झांसे में आकर हजारों लोग अवैध मकान को खरीद रहे हैं। टीएनसीपी एप्रूव्ड नहीं होने के बाद भी भूमाफिया झांसा देकर प्लाट और मकान बेच रहे हैं।

ऊंचे दाम पर बिक रहे मकान, थोक में रजिस्ट्री भी

मंगला में दीनदयाल कॉलोनी करीब डेढ़ दशक से अधिक समय से बदहाली झेल रहा है। लेकिन इसे जरिया बनाकर आसपास कई अवैध कॉलोनियां बन रही हैं। निगम की अनुमति लिए बिना और बगैर टीएनसीपी एप्रूवल के मकान बनाए जा रहे हैं। अवैध होने के बाद भी जमीन और मकान की रजिस्ट्री हो रही है। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में निगम को राजस्व और रजिस्ट्री विभाग से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। यहां अवैध प्लाटिंग के बाद तेजी से मकान बनते जा रहे हैं। निगम के भवन शाखा के इंजीनियरों का कहना है कि यहां कॉलोनी बनाने निगम से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। ऐसे कई जगह हैं, जहां अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से एप्रूव्ड नहीं होने के बाद भी भूमाफिया कच्ची प्लाटिंग में मकान बनाकर बेच रहे हैं। निगम का कहना है कि अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री नहीं करने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस में पत्र दिया गया है। इसके बाद भी रजिस्ट्री हो रही है। विभाग को सूची भी सौंप दी गई है, इसके बाद भी रजिस्ट्री हो रही है, तो विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है।

यह है नियम

जिस जगह पर कॉलोनी बनाई जा रही है, वहां संबंधित बिल्डर/ कॉलोनाइजर को बोर्ड लगाकर प्राेजेक्ट का नाम, टीएनसीपी से अप्रूव होने का प्रूफ, एड्रेस, ऑथराइज्ड पर्सन का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाना चाहिए।

Back to top button